Home मध्य प्रदेश प्रदेश के छह जिलों ने हराया कोरोना वायरस को

प्रदेश के छह जिलों ने हराया कोरोना वायरस को

28
0

भोपाल । प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। प्रदेश के छह जिलों ने कोरोना वायरस को हरा ‎दिया है। शुक्रवार को प्रदेश के छह जिलों में कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला है। नए मरीजों की संख्या 718 रही है। अलग-अलग जिलों में 38 मरीजों की मौत हुई है। सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगातार कम होते हुए 11344 हो गई है। स्वास्थ विभाग द्वारा शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को आगर मालवा, अलीराजपुर, अशोकनगर, बुरहानपुर, मंडला और भिंड में एक भी मरीज नहीं मिला है। बता दें कि भिंड में हमेशा से कोरोना के मरीजों की संख्या अन्य जिलों के मुकाबले बहुत कम रही है। हालांकि अच्छी बात यह है कि सैंपल की जांच कम नहीं की जा रही है। लोग भी जांच कराने के लिए बड़ी संख्या में फीवर क्लिनिको में पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को 81812 सैंपल की जांच की गई है। इनमें 718 मरीज मिले हैं। संक्रमण दर 1 फीसद से कम रही है।लगातार तीन दिन से संक्रमण दरगाह स्तर 1 फीसद से कम है। राजधानी भोपाल में भी कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप लगातार शांत पड़ता जा रहा है। शनिवार को भोपाल में कोरोना के 137 नए मरीज सामने आए। कुल 5,673 सैंपल की जांच में इतने मरीज मिले हैं। इस तरह कोरोना संक्रमण दर 2.41 फीसद रही। अच्‍छी बात यह है कि शनिवार को कोरोना के 450 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर को रवाना हुए। इसके साथ ही शहर में सक्रिय मरीजों की संख्या 2559 रह गई है। सरकारी रिकार्ड के अनुसार शनिवार को भोपाल में चार मरीजों की मौत इस बीमारी की वजह से हुई है। भोपाल में अब तक कुल 1,21,780 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। राजधानी भोपाल में ब्‍लैक फंगस यानी म्‍यूकरमाइकोसिस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यहां के निजी अस्पतालों में म्यूकरमाइकोसिस के करीब 140 मरीज भर्ती हैं। सभी को मिलाकर हर दिन 600 से ज्यादा इंजेक्शन की जरूरत है। शनिवार को 315 इंजेक्शन निजी अस्पतालों को दिए गए हैं। पहले मरीज के स्वजन को अस्पताल के पत्र के आधार पर मेडिकल स्टोर से इंजेक्शन मिलते थे। अब मरीजों की संख्या के आधार पर अस्पतालों को इंजेक्शन मिल रहे हैं। इंजेक्शन का खर्च मरीजों को उठाना पड़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here