जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन संचालित हो रहा है। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ जनपद में भी इस योजना का क्रियान्वयन हो रहा है। इस क्षेत्र की महिलाएं बिहान से जुड़कर रोजगार व आत्मनिर्भर हो रही हैं। महिलाओं को अन्य विभागों के योजनाओं से जोड़कर और अधिक आजीविका उपलब्ध कराने आज जनपद पंचायत धरमजयगढ़ के सभागार में बैठक रखी गई थी। मॉस्क, सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए बैठक हुई। बैठक में उद्यानकी, पशु, मनरेगा, रेशम, वन, मत्स्य व कृषि विभाग के प्रतिनिधियों ने अपने अपने विभाग से जुड़ी योजनाओं की जानकारी महिलाओं को दी। बिहान योजना जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है। जिनके कैडर संगठन के माध्यम से हर परिवार तक पहुंचता है।जिनके माध्यम से किसी भी विभाग के योजनाओं को क्रियान्वित करने में आसानी होगी। वहीं महिलाएं इसका लाभ लेकर और भी आत्मनिर्भर बन सकती हैं।आज की इस आजीविका सम्बंधित बैठक में सीईओ आज्ञामणि पटेल, डीईओ, एसी, वाईपी, एडीईओ, जनपद एनआरएलएम टीम व बिहान के कैडर उपस्थित रहे।