लंदन । इंग्लैंड दौरे पर पहुंची टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत साउथैंप्टन में एक साथ नजर आए हैं साउथैंप्टन पहुंचते ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। इसी कड़ी में रोहित ने अपने ट्विटर हैंडल पर साउथैंप्टन के मैदान से एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उनके साथ ऋषभ नजर आ रहे हैं।
रोहित और ऋषभ की इस तस्वीर को प्रशंसकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया है। कई प्रशंसकों ने दोनों को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं। प्रशंसकों को ऋषभ और रोहित दोनों पर भरोसा है और उन्होंने कमेंट कर लिखा कि ये खिलाड़ी साउथैंप्टन में आग लगाने वाले हैं। वहीं एक अन्य प्रशंसक ने कमेंट किया- आग लगा देंगे आग। एक प्रशंसक ने तो रोहित और ऋषभ पर शायरी ही लिख डाली। इस प्रशंसक ने लिखा कि रोहित और ऋषभ मिलकर न्यूजीलैंड पर भारी पड़ेंगे.
गौरतलब है कि ऋषभ टेस्ट क्रिकेट में अच्छे फॉर्म में हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में इस बल्लेबाज ने भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। ऋषभ ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले 3 मैचों में 68.50 की औसत से 274 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ ने 6 पारियों में 54 की औसत से 270 रन बनाये। ऋषभ ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 11 मैचों में 41.37 की औसत से 662 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने एक एक शतक और 4 अर्धशतक बनाये हैं।
वहीं रोहित के लिये भी इंग्लैंड दौरा बेहद ही चुनौतीपूर्ण होने वाला है। रोहित ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 11 मैचों में 64.37 की धमाकेदार औसत से 1030 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक शामिल हैं। ऐसे में प्रशंसक उम्मीद कर रहे हैं कि ये दोनो खिलाड़ी अगर लय में रहे तो भारतीय टीम जरुर जीतेगी।