लाहौर । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से जब उनकी तुलना होती है तो उन्हें गर्व का अनुभव होता है क्योंकि विराट अभी विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माने जाते हैं। विराट के अलावा केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और जो रूट अभी विश्व के सबसे अच्छे बल्लेबाज माने जाते हैं। हाल के दिनों में अपने अच्छे प्रदर्शन से आजम भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तेजी से अपनी जगह बना रहे हैं , ऐसे में उन्हें भी इन बल्लेबाजों के साथ शामिल किया जाने लगा है। बाबर ने कहा, विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने हर जगह और बड़े मैचों में प्रदर्शन किया है। जब लोग हमारी तुलना करते हैं तो मुझे दबाव महसूस नहीं होता, मुझे गर्व होता है क्योंकि वे मेरी तुलना इतने बड़े खिलाड़ी से कर रहे हैं।
वहीं पाक कप्तान ने कहा, व्यक्तिगत रूप से, मुझे नहीं लगता कि तुलना होनी चाहिए पर लोग ऐसा करते हैं तो मुझे खुशी होती है। इसलिए मेरा उद्देश्य उसी तरह प्रदर्शन करना है जिस तरह वह प्रदर्शन करता है और अपनी टीम को मैच जीतने में मदद करना तथा पाकिस्तान को गौरवान्वित करता है। बाबर ने कहा, देखिए हम अलग खिलाड़ी हैं, मेरे खेलने की मेरी शैली है और उसकी अपनी शैली है। इसलिए मैं अपनी क्षमता के अनुसार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करता हूं।
हाल ही में कोहली को पछाड़कर बल्लेबाजों की आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले बाबर ने यह भी कहा कि वह हमेशा उस तरह की निरंतरता बनाए रखने की कोशिश करेंगे जैसा उन्होंने खेल में अब तक किया है। उन्होंने कहा, क्रिकेट में मैंने जो सम्मान अर्जित किया है। यह बहुत गर्व की बात है कि मेरा नाम अब इतने बड़े खिलाड़ियों के साथ लिया जा रहा है। जैसा कि मैंने कहा है,वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन शतकों के बाद मेरा आत्मविश्वास का स्तर ऊंचा होता गया लेकिन मेरी मानसिकता वही रही। मैं हर मैच ऐसे खेलता हूं जैसे कि यह मेरा आखिरी मैच हो। इस खिलाड़ी ने कहा, मैंने महान खिलाड़ियों से बात करके बहुत कुछ सीखा है। कोई भी पूर्ण नहीं हो सकता है और आप हर दिन सीखना चाहते हैं। इसके साथ ही मुझे बेहतर बने रहने के लिए फिटनेस भी बनाये रखनी होगी।