भोपाल । 01 जून 2021 को कराव 8.30 वजे ग्राम अर्जुन नगर हरिपुरा के बीच खाली मैदान मे एक लावारिस शव संदिग्ध हालत में मिलने की सूचना पर थाना बिलखिरिया पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुच कर निरीक्षण किया गया जिसमे मृतक का सिर पत्थर से कुचल कर हत्या करना प्रतीत होने से मौके पर एफ एस एल टीम के द्वारा निरीक्षण कराया गया एवं अज्ञात ब्यक्ति की जानकारी लेने पर मृतक की शिनाख्त मुंशीलाल यादव पिता मान सिह यादव उम्र 45 साल निवासी टीआईटी के सामने हथाई खेडा रोड आनंद नगर थाना पिपलानी भोपाल के रूप मे की गई जिस पर मृतक के पुत्र दीपक यादव पिता मुशीलाल यादव उम्र- 22 साल नि. टा.आई.टी के सामने हताई खेड़ा रोड आनंद नगर थाना पिपलानी कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 269/21 धारा 302,201 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
उक्त सनसनी खेज अंधे कत्ल का खुलासा करने के लिये वरिष्ठ अधिकारियो के सतत मार्ग दर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक अयोध्यानगर सम्भाग सुरेश कुमार दामले के निर्देशन मे थाना प्रभारी बिलखिरिया उमेश सिंह चौहान की टीम के साथ निरीक्षक सहवाज खान थाना अशोका गार्डन, उप निरीक्षक विजय त्रिपाठी थाना प्रभारी अवधपुरी, उनि पवन सेन थाना प्रभारी अयोध्यानगर, उनि निलेश अवस्थी थाना ऐसबाग, उनि गोविंद यादव थाना गोविंदपुरा के विशेष प्रयास से उक्त हत्या कांड की क्रमवार कड़िया जोड़कर 36 घंटे मे अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया गया ।
मृतक मुशीलाल यादव पिता मान सिंह उम्र-45 साल नि. हताई खेड़ा रोड आनंद नगर थाना पिपलानी का रहने वाला है जो पेशे से मजदूर(पेंटर) था परिवार में पत्नि एक लड़का दीपक व दो लड़की है एक लड़की की शादी हो गयी है मृतक आनंदनगर के पीठे से मजदूरी पर जाता था जिसे अंतिम बार दिनांक 31.05.21 को सुबह आनंदनगर पीठे पर संदेही दीपक परिहार के साथ देखा गया था ।
आरोपी दीपक परिहार पिता कन्छेदी लाल उम्र-26 साल नि. टी.आई.टी. के सामने आनंद नगर पिपलानी भोपाल का निवासी है जो कि दो भाई व एक वहन है आरोपी थाना पिपलानी में वर्ष 2012 में अप.क्र. 35/12 धारा 380 भादवि में फैक्ट्री से लोहे की प्लेट की चोरी के मामले में वंद हो चुका है तथा जेल गया था । दीपक की तलाश करने पर पता चला की दीपक अपने घर से फरार है जिसकी टीम द्वारा लगातार तलाश की गई जिसका मोवाइल फोन लगातार वंद आ रहा था । आरोपी घटना के वाद विजयपुर जिला गुना अपनी वहन के पास भाग गया था जिस पर लगाकर निगाह रखी जा रही थी जिसके भोपाल सीमा में आते ही अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी ।
पूंछताछ के दौरान दीपक ने बताया की घटना दिनांक 31-05-21 को मृतक मुंसीलाल यादव के साथ शराब की तलाश में बंजारा वस्ती हरीपुरा गया था जहां पर शराब न मिलने पर घर वापस आने के दौरान रास्ते में पुराने 800 रूपये के लेन देन को लेकर दोनों का विवाद हो गया तथा दोनो में झुमाझटकी होने लगी आरोपी दीपक परिहार ने मृतक मुशीलाल को धक्का दे दिया जिससे मृतक पत्थर पर गिर गया व उसके सिर पर पत्थर की गम्भीर चोट लगी आरोपी ने यह सोच कर की मुशीं लाल बच गया तो वह पकडा जाऊगा उसको घसीटकर कुछ दूर सडक किनारे ले जाकर वहा पड़ा एक पत्थर उठा कर जान से मारने के लिए व उसकी पहचान न हो सके उसके चेहरे पर मारा जिससे मुशींलाल यादव की मृत्यु हो गयी और आरोपी दीपक परिहार फरार हो गया था ।
उक्त सनसनी खेज घटना का खुलासा करने में थाना प्रभारी बिलखिरिया उनि उमेश सिंह चौहान एवम् विशेष टीम निरीक्षक सहवाज खान थाना अशोका गार्डन, उप निरीक्षक विजय त्रिपाठी थाना प्रभारी अवधपुरी, उनि पवन सेन थाना प्रभारी अयोध्यानगर, उनि निलेश अवस्थी थाना ऐसबाग, उनि गोविंद यादव थाना गोविंदपुरा एवं सउनि इंदलसिंह सउनि उमेश मिश्रा सउनि सुरेश कुमार प्र.आर राजकुमार प्र.आर सुदीप राजपूत आर. अरूण कुमार म.आर खुशवू पंवार आर.विनोद गुर्जर आर.सुमित शाक्या आर.श्रवण कुमार आर.योगेन्द्र यादव आर. रोहित मिश्रा थाना अवधपुरी तथा आर.पुष्पेन्द्र व आर रिषी राय (तकनीका शाखा) की सराहनीय भूमिका रही ।