Home मध्य प्रदेश प्रदेश के सभी आठ ‎विवि की परीक्षाओं का टाइमटेबल जारी

प्रदेश के सभी आठ ‎विवि की परीक्षाओं का टाइमटेबल जारी

14
0

 भोपाल । प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लंबे समय से टलते जा रही परीक्षाओं को संपन्न कराने अंतत: प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों का टाइमटेबल जारी कर ‎दिया गया है। जारी टाइम टेबल के अनुसार स्नातक (यूजी) अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर (पीजी) चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। सभी विश्वविद्यालयों के परीक्षा परिणाम जुलाई के अंतिम सप्ताह में घोषित किए जाएंगे। सभी आठ विश्वविद्यालयों के लिए कुल दो हजार 198 संग्रहण केंद्र बनाए गए हैं। बरकतउल्ला विवि (बीयू) की यूजी की परीक्षा 11 जून से शुरू होगी और कॉपियां 19 व 20 जून को जमा होंगी। वहीं पीजी की परीक्षा 21 जून से ली जाएगी और कॉपियां 26 से 27 जून तक जमा करनी होंगी। इसके लिए विवि ने 357 संग्रहण केंद्र बनाए हैं। वहीं जीवाजी विवि, ग्वालियर की यूजी की चार जून से और पीजी की परीक्षा 11 जून से शुरू होंगी। यूजी की कॉपियां 12 व 13 जून तक और पीजी की 16 व 17 जून तक जमा करनी होंगी। रानी दुर्गावती विवि, जबलपुर की यूजी व पीजी की परीक्षा 19 जून से शुरू होगी और यूजी की कॉपियां 27 से 28 जून तक और पीजी की 24 व 25 जून को जमा होंगी। वहीं विक्रम विवि उज्जैन के यूजी व पीजी की परीक्षाएं 28 जून से शुरू होंगी। यूजी की कॉपियां छह व सात जुलाई और पीजी की तीन व चार जुलाई तक जमा करनी होंगी। इसके अलावा देवी अहिल्या विवि, इंदौर के यूजी की 15 जून से और पीजी की 23 जून से शुरू होंगी। यूजी की कॉपियां 23 व 24 जून और पीजी की 28 व 29 जून तक संग्रहण केंद्रों पर विद्यार्थियों को जमा करनी होंगी। इसके लिए 350 संग्रहण केंद्र बनाए गए हैं। वहीं अवधेश प्रताप सिंह विवि रीवा की यूजी की 18 जून और पीजी की की 23 जून से परीक्षा शुरू होगी। महाराजा छत्रपाल विवि, छतरपुर के यूजी की तीन जून से और पीजी की आठ जून से परीक्षा होगी। साथ ही छिंदवाड़ा विवि की पीजी की परीक्षा 10 जून से प्रारंभ होगी और कॉपियां 15 व 16 जून को जमा होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here