बिलासपुर । अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा प्रथम द्वितीय वर्ष की परीक्षा 09 जून से शुरू हो रही है। बिलासपुर विश्वविद्यालय ने आज बीए, बीकॉम, बीएससी प्रथम द्वितीय वर्ष की समय सारिणी भी जारी कर दिया है। समय सारिणी को वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। वही प्रवेश पत्र 07 जून से डाउनलोड कर सकते है।
बिलासपुर विश्वविद्यालय के अंतर्गत बिलासपुर , मुंगेली , जांजगीर चाम्पा , कोरबा और रायगढ़ जिले के कालेजों में अध्ययनरत 1.50 लाख लगभग परीक्षार्थी उक्त परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा ओपन मोड से होगी। बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएससी होम साइंस , बीसीए प्रथम एवं द्वितीय वर्ष व एमए , एमएससी प्रीवियस और स्वाध्यायी के सभी विषय व डिप्लोमा विषयों के परीक्षार्थी पर्चा हल करेंगे। परीक्षा हेतु दिशा निर्देश यूजी- पीजी अंतिम वर्ष की तरह यथावत रहेंगे।
01 जून से अंतिम वर्ष की परीक्षा
स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा अंतिम वर्ष की परीक्षा 01 जून से शुरू होगी। इसके लिए सभी तैयारी कर ली गई है। प्रवेश पत्र भी जारी हो चुके है। फिलहाल त्रुटि सुधार का काम चल रहा है। परीक्षा में 60 हजार परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। घर से पर्चा हल करेंगे। प्रश्न पत्र ऑनलाइन , यूजर आईडी व ईमेल पर मिलेगा। उत्तर पुस्तिका स्पीड पोस्ट के माध्यम से सम्बंधित महाविद्यालयों को भेजनी होगी।
कालेजों में पसरा सन्नाटा
परीक्षा पूर्व कालेजों में सन्नाटा पसरा हुआ है। छात्रों की समस्यायों को हल करने कोई भी संस्था गंभीर नहीं है। जबकि अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही 50 फीसदी स्टाफ के साथ रोटेशन क्रम में अधिकारीयों कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य हो गई है और कार्य जारी है। छात्र संगठनों ने इसे लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। शासी निकाय के अध्यक्षों को पत्र लिखकर सिमित स्टाफ और प्राध्यापकों की ड्यूटी लगाने की मांग की गई है।
स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की घर बैठे ऑनलाइन परीक्षा 01 जून से शुरू हो रही है। परीक्षार्थी यूजर आईडी, इनरॉलमेंट नंबर या आधार नंबर के माध्यम से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है।