लंदन । इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन यहां लॉर्ड्स के मैदान में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में उतरते ही इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं और इस मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक की बराबरी कर ली है। एंडरसन ने यहां पहले टेस्ट में उतरते ही अपना 161वां टेस्ट मैच खेला। इससे पहले कुक ने भी इंग्लैंड के लिए 161 टेस्ट मैच खेले हैं। वहीं 147 मैच खेलकर स्टुअर्ट ब्रॉड तीसरे नंबर पर पर हैं । वहीं चौथे और पांचवें नम्बर पर एलेक स्टीवर्ट और इयान बेल हैं जिन्होंने 133 और 118 टेस्ट खेले हैं। एंडरसन ने अब तक टेस्ट मैच में 614 विकेट लिए हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ औसत 42 रन देकर सात विकेट लेना रहा है। बतौर तेज गेंदबाज वे दुनिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।