जोहार छत्तीसगढ़-छाल।
कच्ची महुआ की शराब बिक्री पर छाल पुलिस ने दो आरोपियों को देशी हाथभट्टी के महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। वही दोनों आरोपियों को पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत 34 क एलसीजी के तहत कार्यवाही किया है। इस मामले में पूरी जानकारी के अनुसार छाल थानाप्रभारी विवेक पाटले की उपस्थिति तथा उनके मार्ग दर्शन में मुखबीर की सूचना पर ग्राम छाल सारसमार मोहल्ला में आरोपी प्रेमलाल बघेल पिता गांधी बघेल उम्र 60 वर्ष ग्राम छाल सारसमार मोहल्ला द्वारा अवैध रूप से हाथ भठ्ठी कच्ची महुआ का शराब बिक्री हेतु अपने कब्जे में रखा हुआ था जिसकी सूचना के बाद छाल पुलिस उसके मोहल्ला के गवाह द्रोण कुमार पिता उजित राम बघेल तथा राकेश रात्रे पिता प्रहलाद रात्रे साकिनान सारसमार छाल के समक्ष पूछताछ करने पर कच्ची महआ की बनी शराब रखना स्वीकार करते हुये घर से निकाल कर 5 लीटर पेश कच्ची महुआ की शराब पेश किया वहीं उक्त आरोपी प्रेमलाल बघेल पिता गांधी बघेल उम्र 60 वर्ष ग्राम छाल सारसमार के कब्जे से एक पीला रंग के जरिकेन में 05 लीटर क्षमता वाली में लगभग 04 लीटर कच्ची महुआ की हाथ भठ्ठी शराब जैसी तीखी गंध युक्त द्रव कीमती 400 को वजह सबूत में उपरोक्त गवाहो के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर शील बंद कर कब्जा पुलिस लिया गया। वहीं आरोपी देवचरण भारद्वाज पिता दुजेराम भारद्वाज उम्र 52 वर्ष ग्राम छाल सारसमार के कब्जे से एक पीला रंग के जरिकेन में 05 लीटर क्षमता वाली में लगभग 04 लीटर कच्ची महुआ की हाथ भठ्ठी शराब जैसी तीखी गंध युक्त द्रव कीमती 400 को वजह सबूत में उपरोक्त गवाहो के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर शील बंद कर कब्जा पुलिस लिया गया।