बिलासपुर । जिला आयुर्वेद महाविद्यालय, चिकित्सालय में बनाये गये कोविड केयर सेंटर में भर्ती सभी मरीज स्वस्थ हो गये हैं। आज अंतिम मरीज को डिस्चार्ज किया गया। गिलोय का पौधा भेंटकर अस्पताल के स्टॉफ ने उन्हें विदा किया।
सकरी निवासी 47 वर्षीय कैलाश प्रजापति कोविड केयर सेंटर में भर्ती हुआ था। भर्ती होने के दो दिन पूर्व से उनकी तबियत खराब थी। उसने अपना कोविड एंटिजन टेस्ट कराया था, जिसमें उसकी रिपोर्ट निगेटिव थी। लेकिन लक्षण पूरे कोरोना संक्रमण के थे। उसको सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और आक्सीजन लेबल भी 77 प्रतिशत था। डॉक्टर की सलाह पर वह इस कोविड केयर सेंटर में भर्ती हुआ था। कैलाश को कोविड के ईलाज के लिए जरूरी एलोपैथिक दवाओं के साथ-साथ आयुष काढ़ा का सेवन और फिजिकल एक्सरसाइज भी सुबह-शाम कराया जाता था।
अस्पताल में चिकित्सक एवं स्टॉफ के बेहतर देखभाल और पाजिटिव माहौल ने उसके जल्द स्वस्थ होने में मदद की। उसका ऑक्सीजन लेबल भी 96 प्रतिशत तक आ गया। कैलाश को आज अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। कैलाश ने बताया कि अस्पताल के नर्स एवं कर्मचारियों ने पारिवारिक सदस्य की तरह उसकी सेवा की। दवाई तो अपना काम करता ही है, लेकिन व्यवहार उससे दोगुना काम करता है। जिसके चलते वह स्वस्थ होकर अपने घर जा रहा है। कैलाश को अस्पताल से घर जाते समय आयुष चिकित्सक ने जरूरी व्यायाम और प्राणायाम नियमित रूप से करने की समझाईश दी। कैलाश का कहना है कि अभी तक वह प्राणायाम नहीं करता था, लेकिन अब वह नियमित रूप से प्राणायाम व व्यायाम करेगा, जिससे बिमारियों से लडऩे के लिए उसका शरीर मजबूत बन सके।