Home मनोरंजन वीर सावरकर पर फिल्म बनाएंगे महेश मांजरेकर, संदीप सिंह ने दी जानकारी

वीर सावरकर पर फिल्म बनाएंगे महेश मांजरेकर, संदीप सिंह ने दी जानकारी

28
0

मुंबई । डायरेक्टर महेश मांजरेकर ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की जंयती के मौके पर एक फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ बनाने की घोषणा की है। यह वीर सावरकर का स्वतंत्रता संग्राम में योगदान की गाथा बताने वाली फीचर फिल्म होगी। इस फिल्म का पहला पोस्टर शेयर कर इसके बारे में प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने जानकारी दी है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने इस फिल्म का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर लिखा है ‘आजादी के इतिहास की पूरी बात अभी जानना बाकी है! मिलिए स्वतंत्र वीर सावरकर से बहुत जल्द। उन्होंने आगे लिखा कि ‘वीर सावरकर की आलोचना और तारीफ दोनों ही की जाती है। उन्हें पोलराइजिंग करने वाला बता दिया गया है। लेकिन मुझे लगता है लोगों को उनके बारे में अधिक जानकारी नहीं है। कोई भी इस बात से इनकार नहीं कर सकता कि उनका देश को आजाद करवाने में अहम भूमिका रही है। हमारी कोशिश उनके जीवन और उनकी जर्नी के बारे में बताने की है’। वहीं, इस बारे में निर्देशक महेश मांजरेकर ने कहा कि ‘मैं वीर सावरकर की जिंदगी से बहुत प्रभावित हूं और एक निर्देशक के तौर पर इतने महान शख्सियत पर फिल्म बनाना मेरे लिए काफी चैलेंजिंग है। बता दें कि वीर सावरकर की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर समेत कई नेताओं ने नमन किया है। वह भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के सेनानी और प्रखर राष्ट्रवादी थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here