बिलासपुर । पुलिस सहायता केन्द्र मल्हार में सूचक संजीव त्रिपाठी निवासी मल्हार का मर्ग इन्टीमेंशन चाक कराया कि रेस्ट हाऊस मल्हार से नगर पंचायत मल्हार जाने की सीसी रोड किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है जिसके सिर में गंभीर चोट है और खून बहा हुआ है कि सूचना पर मर्ग कायम कर जानकारी वरिष्ट अधिकारियों को दी गई । पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल, द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बिलासपुर के रोहित झा व नगर पुलिस अधीक्षक सरकण्डा निमिषा पाण्डेय व साईबर की टीम को मौके पर भेजा। थाना प्रभारी एस. पी. चतुर्वेदी व चौकी प्रभारी मल्हार हेमंत पाटले तथा साईबर सेल के उप निरीक्षक मनोज नायक की टीम गठित कर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में जांच प्रारंभ की गई जांच के दौरान मृतक चैत राम पोर्ते आ. उजियार सिंह उम्र 38 वर्ष सा. बरगन चौकी जूनापारा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर के शव को मृतक का भाई संतोष पोर्त द्वारा पहचान किया गया जो बताया कि सात आठ साल पूर्व मृतक का मोटर सायकल से एक्सीडेंट होने पर मानसिक स्थित ठीक नहीं थी बिना बताये कहीं भी चला जाता था और घूमता रहता था। मृतक के शव का पंचनामा के दौरान घटना स्थल पर मिले साक्ष्य व चोट के आधार पर प्रथम दृष्टया हत्या का अपराध घटित होना पाये जाने पर शव का पी. एम कराया गया पी. एम. कर्ता डॉक्टर द्वारा मृतक की मौत सिर में आई चोट से अधिक रक्त स्त्राव के कारण हृदय गति रुकने से मौत होना लेख किया गया है अपराध धारा 302 भादवि अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध कायम कर विवेचना की गई ग्राम मल्हार व आसपास के संदेहियों से पूछताछ, सी.सी. टी.वी. फुटेज टावर लोकेशन आदि की जांच की गई । मुखबीर द्वारा दो नाबालिग ब्यक्तियों द्वारा नशे की हालत में घटना स्थल पर घटना दिनांक को देखा जाना बताया गया दोनों नाबालिग को चौकी मल्हार लाकर पूछताछ की गई जो गुनाह कबूल करते हुए बताये कि दोनों नाबालिग शराब के नशे में बस स्टेण्ड से होते हुए तालाब तरफ जा रहे थे मृतक द्वारा गाली गुप्तार करने पर दोनों नाबालिग द्वारा मृतक को अपने पहने हुए बेल्ट व पास में पड़े लकड़ी डंडा से मृतक को मारने पर गिर गया तब पास के दीवाल से ईंटा उठाकर मृतक के सिर में दो तीन बार प्राण घातक वार किया तथा बाद में कांच की शीशी टूटा हुआ पड़ा था जिसे उठाकर दूसरा अपचारी बालक मृतक के पीठ में मारा जब मृतक मर गया तो दोनों छोड़कर चले गये । अपचारी बालकों के कबूल नामा पर घटना में प्रयुक्त ईंटा, टूटा हुआ कांच का शीशी व बेल्ट तथा घटना समय में पहना हुआ कपड़ा जप्त कर गिरफ्तार किया गया है। अपचारी बालकों के परिजनों को गिरफ्तारी की सूचना देकर आज किशोर न्याय बोर्ड बिलासपुर में पेश किया गया है इस सम्पूर्ण घटना की जांच व अज्ञात मर्डर का खुलासा करने में थाना प्रभारी एस. पी.चतुर्वेदी नरीक्षक मनोज नायक, सउनि हेमंत पाटले, प्र.आर. अशोक , कमलेश्वर शर्मा, आर. नमित सोनी, आर. शिवधन बंजारे,आर. सद्दाम पाटले की महत्वपूर्ण भूमिका रही।