सिरोंज । सिरोज लटेरी विधानसभा क्षेत्र के लोक प्रिय नगर की आन बान और शान सबसे लंबी राजनेतिक पारी खेलने वाले भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता व सिरोंज लटेरी विधानसभा क्षेत्र के चार बार विधायक रह चुके लक्ष्मीकांत शर्मा का सोमवार शाम को निधन हो गया । जिससे नगर में शोक की लहर दौड गई नगर के लोग गम में डूब गये व सिरोंज मे मातम छा गया
लक्ष्मीकांत शर्मा का राजनेतिक सफर -: श्री शर्मा बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड गये थे इसके बाद में सरस्वती शिशु मंदिर सिरोंज मे आर्चाय तथा तहसील सिरोंज के संघ कार्यवाहक भी रहे थे । श्री शर्मा वर्ष 1993 में संपन्न दसवी विधान सभा के निर्वाचन में श्री लक्ष्मीकांत शर्मा पहली बार विधान सभा सदस्य निर्वाचित हुए । लक्ष्मीकांत शर्मा दसवी विधानसभा के दौरान आपको आश्रवासन सार्वजानिक उपक्रम एवं पुस्तकालय समिति का सदस्य भी मनोनित किया गया । एक मुखर सक्रिय और जागरूक विधायक श्री श्शर्मा की भूमिका को दृष्टिगत रखते हुए उन्हे 1996 में मध्यप्रदेश विधानसभा के उत्कृष्ठ विधायक के पुरूस्कार से सम्मानित किया गया । वर्ष 1998 में संपन्न ग्यारहवी विधानसभा के चुनाव मे लक्ष्मीकांत शर्मा दूसरी बार सिरोंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए । ग्यारहवी विधानसभा में सजग एवं कत्वयनिष्ठ जनप्रतिनिधि की भूमिका निभाई बल्कि अपने निर्वाचन क्षेत्र और प्रदेश की जनसमस्याओं के निराकरण की दिशा में भी पहल की । वर्ष 2003 में संपन्न बारहवी विधानसभा के चुनाव मे तीसरी बार पुन: सिरोंज से विधायक चुना गया । 28 जून 2004 को सुश्री उमा भारतीय मंत्रीमंडल में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शामिल कर जनसम्पर्क खनिज साधन और जन शिकायत निवारण विभाग का उत्तर दायित्व सौपा गया । 27 अगस्त 2004 को मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के मंत्रीमंडल मे राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ दिलाई गई । खनिज साधन जनशिकायत निवारण संस्कृतिक धार्मिक न्यास धर्मस्व पुनर्वास विज्ञान एवं प्रोघोगिक विभाग का दायित्व सौपा गया । 4 दिसम्बर 2005 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रीमंडल में राज्यमंत्री के रूप में सम्मिलत किया गया 25 अगस्त 2007 को केबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई।
सुबह 8बजे उन्हे निज निवास स्थल से काशी घाट लाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया । इस अवसर पर वर्तमान भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा सहित करीबी शुभचिंतक मोजूद रह वही कोरोना गाइडलाइन को लेकर समूचा जिला प्रशासन से लेकर स्थानीय तक सतर्क रहा । नगर के विभन्न इलाको मे बैरिकेटिंग कर बडी संख्या मे पुलिस बल तैनात किया गया था इतना ही नही लक्ष्मीकांत शर्मा के घर के आसपास भी बैरिकेड लगाकर आवागमन प्रतिबंधित किया गया था । श्शव यात्रा और अंतिम संस्कार मे अधिक भीड न जुटे इसके लिए भी प्रशासन ने व्यापक इंतेजाम किये गये थे वही आसपास के थानो का पुलिस बल भी बुलाया गया था वही पुलिस कप्तान विनायक वर्मा स्वयम ही सिरोंज पहुँचकर दिशा निर्देश देते हुए दिखाई दिये । वही अंतिम संस्कार के दौरान पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया ।
लॉकडाउन से हुआ था नगर ऑनलाक लेकिन श्री शर्मा के निधन की खबर लगते नही खुला बाजार :- जैसे ही नगर में श्री शर्मा की निधन की खबर लगी तों पूरा नगर में शोक की लहर दौड गई व नगर के व्यापारिक दुकानदार ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिये वही अलसुबह भी दुकानदारो ने अपना व्यापार बंद रखा ।
लोगो ने कहा लक्ष्मीकांत शर्मा का निधन क्षेत्र की जनता को एक अपूरणीय क्षति :- वही सपा नेता असलम गौरी ने कहा कि सिरोंज के सपूत लक्ष्मीकांत शर्मा के निधन सिरोंज लटेरी की जनता के लिए एक अपूरणीय क्षति है लक्ष्मीकांत शर्मा सिरोंज लटेरी की जनता के लिए हमेशा समर्पित रहे जनसेवक की भूमिका में रहे जनता के किसी भी काम के लिए उन्होने बगेर भेदभाव का सभी का समाधान किया मेरी और से उन्हे विनम्र श्रद्धांजलि
अनाज तिलहन व्यापार संघ के अध्यक्ष समीर भार्गव व व्यापारियों ने सिरोंज मंडी कार्यलय में लक्ष्मीकांत शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
वही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसर खान ने कहा कि लक्ष्मीकांत शर्मा ने हमेशा सिरोंज लटेरी की जनता के लिए विकास कार्य किये है वह सच्चे और अच्छे इंसान थे उनका निधन जनता के लिए एक अपूरणीय क्षति है ।