बिलासपुर । पश्चिम बंगाल में समुदाय विशेष पर लगतार हो रहे अत्याचार व हिंसक वारदात और लूट हत्याओं पर कठोर कार्यवाही व पीडि़तों के साथ न्याय हेतु आज छत्तीसगढ़ रजक समाज महासंघ के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया।
बिलासपुर रजक समाज बीते कुछ समय से पश्चिम बंगाल में हो रही घटती घटनाओं से व्यथित है, विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद जिस तरह से हिंसा बेकाबू होते चली गई है और आज भी जारी है मीडिया की रिपोर्टिंग स्थानीय नेताओं के बयान और पश्चिम बंगाल के नागरिकों ने इस हिंसा के लिए राज्य के सत्ताधारी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पर आरोप यह भी आरोप लगाया है कि राज्य के सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को उनके उच्च नेतृत्व से समर्थन प्राप्त है भारत एक लोकतांत्रिक देश है तथा गणराज्य संविधान के रक्षक और इसके अलावा विपक्षी दलों समाज सेवी संगठन एवं सत्ताधारी दल के विरोधी यहां निवासियों के साथ हिंसक वारदातों को अंजाम दिया गया है। राज्य के महामहिम राज्यपाल जगदीश धनखडे ने इस बात की पुष्टि भी की है कि राज्य के निवासियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की वजह से प्रताडि़त किया जा रहा है एवं उनकी हत्या की जा रही है अत:महामहिम राष्ट्रपति उपरोक्त दुखद एवं सामाजिक लोकतांत्रिक घटनाओं के अलावा देश ने एक बार फिर पलायन की प्रक्रिया देखी जा रही है।
देश के विभाजन के समय और जम्मू एवं कश्मीर में 1990 के दशक में हिंसा से जान बचाने के लिए बड़े स्तर पर पलायन हुआ था। वर्तमान में एक बार फिर पश्चिम बंगाल के एक वर्ग का बड़े स्तर पर पलायन देखा जा रहा है। महामहिम राष्ट्रपति हम छत्तीसगढ़ के नागरिकों का आपसे विनम्र निवेदन है कि आप इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए पीडि़तों को न्याय दिलाएं एवं उनकी सुरक्षा हेतु आश्वस्त करें आपसे यही निवेदन है कि पश्चिम बंगाल में जिस तरह से हिंसा के माध्यम से लोकतंत्र को खत्म करने एवं सत्ता और शक्ति का दुरुपयोग कर आम जनता को भयभीत किया जा रहा है उसके दोषियों पर उचित कार्रवाई करें एक बार पुन: निवेदन है जो इस हिंसा में प्रभावित हो चुके हैं उन्हें उचित न्याय एवं सुरक्षा प्रदान की जाए ताकि उनका एक बार फिर संविधानिक व्यवस्थाओं संविधान एवं लोकतांत्रिक गणराज्य पर विश्वास कायम हो सके।
ज्ञापन सौपने वालो में समाज के नगर अध्यक्ष विजय रजक, जिला अध्यक्ष रोहित निर्मलकर,संभागीय अध्यक्ष अमृत निर्मलकर, प्रदेश महासचिव विश्राम निर्मलकर, नगर महा सचिव मोनू रजक,महा सचिव माखन निर्मलकर, कोषाध्यक्ष हरिशंकर निर्मलकर, बाबा रजक,कुलदीप रजक,बबलू निर्मलकर, अजय रजक,रमेश रजक,प्रभात सोनछत्र, आदि रजक समाज के लोग उपस्थित थे।