Home खेल विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले को लेकर आईसीसी से नाराज हैं...

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले को लेकर आईसीसी से नाराज हैं आकाश चोपड़ा

30
0

नई दिल्ली । भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल को लेकर आईसीसी के उस नियम पर आपत्ति जतायी है जिसमें आईसीसी ने कहा है कि अगर खिताबी मुकाबला स्थगित हो जाता है तो दोनो ही टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगले माह 18 जून से इंग्लैंड के साउथेंपटन में यह फाइनल खेला जाएगा। आईसीसी के घोषित नियमों के मुताबिक अगर यह मुकाबला ड्रॉ या टाई होता है तो दोनो ही टीमो को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। इसी को लेकर क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश नाराज हैं। उनका मानना है कि ये नियम गलत है। विश्व कप फाइनल 18 जून से 22 जून तक साउथैम्प्टन में खेला जाएगा। वहीं 23 जून को रिजर्व डे रखा गया है।

आकाश ने कहा, “अगर फाइनल मैच ड्रॉ हो जाता है तो दोनों ही टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा जिससे मैं सहमत नहीं हूं। मैं समझता हूं कि आप टाई-ब्रेकर नहीं चाहते हैं पर अगर यह दो साल का टूर्नामेंट है और फिर भी आप एक टीम को चैंपियन नहीं कह सकते तो इसका कोई लाभ नहीं है। सिर्फ खराब मौसम की वजह से रिजर्व डे का इस्तेमाल करना सही नहीं है। एक और बात यह है कि एक रिजर्व डे रखा गया है पर उस रिजर्व डे का उपयोग केवल तभी किया जाएगा जब पहले पांच दिनों के ओवर मौसम के कारण बचे हों। छठे दिन का उपयोग नहीं किया जाएगा यदि आपको जीत के लिए कुछ विकेट या 125 रन की जरूरत है।”

उन्होंने आगे कहा कि आजकल बहुत कम टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त होते हैं और अगर विकेट में घास हो तो ये साढ़े तीन दिन में ही खत्म हो जाता है पर यह भी हो सकता है कि 450 ओवर भी पर्याप्त न रहें क्योंकि दोनो ही टीमों की बल्लेबाजी अच्छी है।  इस पूर्व क्रिकेटर ने आईसीसी को तीन सुझाव भी दिए हैं। इसमें कहा गया है कि जब आपने छठा दिन रिजर्व डे के तौर पर रखा है तो एक दिन और जोड़ने में क्या नुकसान है। तब तक खेलें जब तक आपको विजेता ना मिले। ये लंबे समय से नहीं हुआ है लेकिन पहले होता था। जब आपके पास पहले से छठा दिन है तो परिणाम पाने के लिए इसका उपयोग करना चाहिये।

उन्होंने साथ ही कहा कि कि विश्व टेस्ट चैंपियंस का विजेता बेस्ट ऑफ थ्री से ही आना चाहिये। इसमें तीसरा टेस्ट तभी खेला जाए जब दो टेस्ट मैचों के बाद भी विजेता का फैसला नहीं हो पाये। आकाश चोपड़ा ने तीसरा सुझाव दिया कि अगर तीसरा टेस्ट भी ड्रॉ होता है तो टॉप रैंकिग वाली टीम को विजेता घोषित करना चाहिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here