Home छत्तीसगढ़ रतनपुर क्षेत्र में सक्रिय हुये रेत माफिया

रतनपुर क्षेत्र में सक्रिय हुये रेत माफिया

24
0

बिलासपुर । रतनपुर-मानसून आने के संकेत मिलते ही रतनपुर क्षेत्र में रेत माफिया सक्रिय होकर अवैध रेत का भण्डारण मे लग गये है इस रेत के अवैध खेल में खनिज विभाग अपनी  पौ बारह करने लगे है वही रतनपुर क्षेत्राधिकारी प्रति वर्ष की भांति इन लोगो पर मेहरबान बन जायेंगे,देखा जा रहा है ,कि रेत माफिया जहां खुंटाघाट दपती पुल के पास पोकलेन ,जेसीबी जैसे दानवकार मशीनो से अवैध रूप से रेत परिवहन मे लगे हुए है वही रेत को खनन के बाद संग्रहण कर रखा जा जाना है जिसे बाद में दोगुने कीमत में बेच सकेंगे,वही रात में भी सैकड़ों ट्रक रेत संग्रहण व उत्खनन करने से शासन को लाखो का  राजस्व  नुकसान हो रहा है ,देख सकते है कि इन रेत माफियाओं की हिम्मत इतनी अधिक है कि ये मुख्य मार्ग पर संग्रहण कर रखे हुए है द्य

रेत माफियाओ व्दारा बेखौफ होकर किस प्रकार रेत का उत्खनन किया जा रहा है इसे रतनपुर कोरबा मुख्य मार्ग पर खुटाघाट के पास देखा जा सकता है मेन रोड पर अवैध उत्खनन और नदी पर अवैध अतिक्रमण से आस पास मे निवासरत लोगो को काफी परेशानियो का सामना करना पड रहा है द्यपर कुछ नही कर पा रहे हैं इन्हें लगातार हो रहे उत्खनन के परिवहन से दुघर्टना का भय भी बना हुआ है ,इन सबके बाद भी खनिज विभाग केवल धृतराष्ट्र बनकर शासन करने और चुप्पी साधे हुआ है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here