बिलासपुर । मस्तूरी मुख्यालय में इन दिनों छेत्र के किसानों ने खेती किसानी की तैयारी में लगे हुए है, पर मस्तुरी स्थित जिला सहकारी मार्यादित बैक के ब्रांच मैनेजर की मनमानी चरमसीमा पर हैं,क्षेत्र के किसान कोरोना कॉल में परेशान हैं, पर यहा के बैक मैनेजर द्वारा आये दिन किसानों से छोटी -छोटी बातों को लेकर उनसे दुव्र्यवहार करने लगते है।
ज्ञात हो इन दिनों किसानों को धान बोनस की राशि किसानों को देने में कोताही बरती जा रही है। यहा बैक में कोरोना गाईड लाइन की धज्जियाँ भी धड़ल्ले से उड़ाई जा रही हैं। बैक के सामने किसान अपने बारह महीनों की कमाई (धान की राशि लेने प्रति दिन सुबह 9 बजे से किसान टिकरी ,परसदा, दर्रीघाट, लवर, आकडीह, कोनी, किरारी,मस्तूरी ,सरगवा पेंड्री सहित अन्य ग्राम पंचायतों के किसान बैक के सामने लाइन लगाए भूखे प्यासे शाम तक खड़े रहते है पर बड़ी पहोच रखने वालों को नियम विरुद्ध पहले दिए जाते है कई दिन तो बुजुर्गों को लाइन में खड़े होना महेगा भी पड़ जाते है और लाइन में ही चक्कर खाकर गिर पड़ते है पर इस ओर अधिकारी अनदेखी कर पल्ला झाड़ ते रहते है मई माह की भीषण गर्मी से किसानों को बचाव के कुछ बेवस्थ बैक प्रबंधक द्वारा नही कराये गए किसानों के लिए पीने की साफ पानी की बेवस्थ नही कराये गए इसी प्रकार अन्य कई विसगति देखने को मिल रहे समय रहते बैक प्रबंधन की मनमानी नही रुकी तो किसानों की मुसीबत और बढऩे लगेगी।