Home छत्तीसगढ़ तीसरी लहर की तैयारी, जिला अस्पताल में बन रहा 40 बेड का...

तीसरी लहर की तैयारी, जिला अस्पताल में बन रहा 40 बेड का चिल्ड्रन वार्ड

18
0

बिलासपुर । जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा 3 री लहर की चेतावनी को लेकर कितना गम्भीर है जान लीजिए। हमने सीएमएचओ से इसको लेकर सवाल किया तो पहले तो वे ठिठक गए, फिर बोले जिला अस्पताल में 40 बेड का चिल्ड्र्न वार्ड बनवा रहे है।

दूसरी लहर के बाद अब तीसरी लहर की चेतावनी आ गयी है, लेकिन विभागीय अफ़सर और जिला प्रशासन इसको लेकर गम्भीर है या दूसरी लहर से कोई सबक लिया है, ऐसा न दिखाईं दे रहा न कोई तैयारी दिख रही है। समय रहते यदि कोई ठोस पहल नही की गयी तो स्थिति दूसरी लहर जैसे अनियंत्रित हो सकती है।

 सीएमएचओ डॉ.प्रमोद महाजन से सवाल किया कि 3 री लहर को लेकर क्या तैयारी है, शासन से क्या निर्देश मिले है, वे नही बता सके। कुछ देर बाद उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में बच्चों के लिए 40 बिस्तर का वार्ड तैयार कराया जा रहा है। गौरतलब है कि एक्सपर्ट लगातार चेतावनी दे रहे कि 3 री लहर बच्चों के लिए घातक हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here