सागर। लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा दिये निर्देशों के अनुपालन में सागर संभाग की कार्यशाला सह समीक्षा बैठक का आयोजन वर्चुअल माध्यम से के.के.द्विवेदी संचालक की अध्यक्षता , मनीष वर्मा संयुक्त संचालक लोक शिक्षण के नेतृत्व एवं सुमनकांत जैन स्टेट प्रोग्रामर तथा खुर्शिदा खॉन के मार्गदर्शन में किया गया । बैठक के आरंम में वर्मा द्वारा बैठक के एजेंडे की भूमिका रखी गई जिसमें एजुकेशन पोर्टल में ई – सेवा पुस्तिका को अद्यतन करने , अध्यापक संवर्ग की वरिष्ठता सूची डिजिटाजेशन करने एवं ई – पेरोल 2.0 द्वारा समस्त लोकसेवकों के वेतन देयक तैयार करने की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला गया ।
संचालक श्री द्विवेदी द्वारा प्रक्रिया के महत्वपूर्ण पहलुओं एवं आगामी समय में संपूर्ण प्रक्रिया के कर्मचारी हित में मिलने वाले परिणामों के विषय में मार्गदर्शन दिया गया । उन्होनें बताया कि भविष्य में शिक्षा विभाग अंतर्गत कार्यरत लोक सेवकों की पदोन्नति , क्रमोन्नति , स्थानान्तरण , वरिष्ठता आदि का निर्धारण एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से ही किया जायेगा । श्री जैन प्रोग्रामर द्वारा प्रक्रिया के संबंध में विभिन्न शंकाओं का समाधान किया गया । उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा विभिन्न ऑनलाइन प्रक्रियाओं के प्रभावी संचालन एवं परिणामोत्पादक प्रक्रियाओं हेतु संभाग एवं जिला स्तर पर आई.टी.सेल का गठन किया गया है ।
मीटिंग में सागर संभाग के सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी अजब सिंह ठाकुर जिला सागर एच.एन.नेमा दमोह , के.एस.कुशवाहा पन्ना , संतोष शर्मा छतरपुर , हरिशचंद दुबे टीकमगढ़ . उदित नारायण मिश्रा निवाड़ी उपस्थित रहे . साथ ही सभी जिलों के डाईट प्राचार्य , जिला परियोजना समन्वयक , एडीपीसी आरएमएसए , जिला स्तर की आई . टी.सेल , विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी , संकुल प्राचार्य , प्रोग्रामर जिला शिक्षा केन्द्र , विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक एवं उनके तकनीकी सहायकों सहित 570 अधिकारी कर्मचारियों ने सहभागिता की । बैठक के अंत में नीलेश कुमार चौबे संभागीय समन्वयक आई.टी.सेल संभाग सागर द्वारा मीटिंग के एजेंडा अनुसार चर्चा करते हुए सभी सहभागी अधिकारी , कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया । बैठक के आयोजन में प्राचीश जैन उपसंचालक , जे.पी.सिन्हा सहायक संचालक ,शुभम तिवारी सह – समन्वयक संभागीय आई.टी.सेल , अतिन गुप्ता की भूमिका एवं उपस्थिति प्रमुख रहे ।