बिलासपुर । अरपा में सिल्ट हटाने के नाम पर दिन रात चल रही रेत की खुदाई के मामले में आखिरकार जिला खनिज विभाग ने सज्ञान लेकर ठेकेदार गड़पति इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट मिलिटेड रायपुर को नोटिस दिया गया है। नदी के दोनों किनारे 1800-1800 मीटर रोड और नाला निर्माण के लिए बिलासपुर स्मार्ट सिटी मिलिटेड इसी जॉइंट वेंचर कम्पनी को 93.70 करोड़ का ठेका दिया है। बारिश करीब है इसी लिए नदी किनारे रोड के लिए बेस तैयार करने रेत मिट्टी खोद कर पाटने का काम तेजी से कराया जा रहा है।
नेता प्रतिपक्ष और वार्ड पार्षद मौके पर पहुँच कर स्मार्ट सिटी के इंजीनियरो से ड्राइंग,डिजाइन की मांग की थी, ताकि पता चल सके कि आखिर अरपा में कितनी खुदाई होगी आरोप है कि अर्पा से जुड़ी योजनाओं के नाम पर इस कदर भेजा खुदाई की गई है कि पुरानी फूल और इंदिरा सेतु के पाए की निचली सतह तक दिखाई देने लगी है एक्सपर्ट की मानें तो भेजा खुदाई स्कूल से ज्यादा अहम अंतर से मिला और पाके ही अस्तित्व को खतरा उत्पन्न हो गया है और पद से हटे पर इतनी देर तो रहे ताकि उस पर पानी टिक सके इसकी देखरेख की जिम्मेदारी सरकारी विभागों से ज्यादा आम लोगों जनप्रतिनिधियों की होगी क्योंकि नतीजे उन्हीं को भुगतना होगा।