Home छत्तीसगढ़ बिलासपुर में शराब दुकान खुली तो युवक ने नारियल फोड़ कर उतारी...

बिलासपुर में शराब दुकान खुली तो युवक ने नारियल फोड़ कर उतारी आरती

27
0

बिलासपुर । कोरोना संक्रमण के बीच भी छत्तीसगढ़ में कुछ लोगों के सिर पर चढ़कर शराब बोल रही है। पहले सरकार ने ऑनलाइन बिक्री शुरू की तो सर्वर ही क्रैश हो गया। फिर बुकिंग के बाद बोतल लेने के लिए दुकानों पर लाइन लग गई। अब देशी शराब की दुकानें खोली गईं तो लोग खुशी से झूम उठे हैं। बिलासपुर और रायपुर में तो बाकायदा शराब के शौकीनों ने नारियल फोड़ा, दुकान की आरती उतारी और लोगों में प्रसाद तक बांटकर सरकार के जयकारे लगाए।

बिलासपुर और रायपुर में शराब के शौकीनों ने नारियल फोड़ा, दुकान की आरती उतारी और लोगों में प्रसाद बांटे, सरकार के जयकारे भी लगाए। बिलासपुर और रायपुर में शराब के शौकीनों ने नारियल फोड़ा, दुकान की आरती उतारी और लोगों में प्रसाद बांटे, सरकार के जयकारे भी लगाए।

कोरोना वायरस के चलते राज्य में लॉकडाउन लगाया गया है। इसके कारण सारे बाजार और शराब दुकानें करीब 2 माह से बंद थीं। इनमें सरकार की ओर से धीरे-धीरे छूट दी जा रही है। आदेश के बाद देशी शराब की दुकानों को बुधवार से खोल दिया गया है। ऐसे में बिलासपुर के शनिश्चरी बाजार में दुकान खुली तो स्थानीय निवासी नान्हू केवट शराब लेने के लिए वहां पहुंचा। मंदिर जाने की तरह हाथों में आरती की थाली और नारियल लेकर आया था।

सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लगाई गई बल्लियों पर जलाई अगरबत्ती

वहां दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बांस-बल्ली लगाई गई थी। नान्हू केवट ने सबसे पहले उन बल्लियों पर अगरबत्ती जलाई। फिर शराब दुकान के बाहर थाली में प्याला रखकर आरती उतारी और नारियल फोड़ा। इसके बाद शराब खरीदी। इस दौरान एक युवक ने उसे टोका और ऐसा करने से मना किया तो नान्हू ने सरकार के जयकारे लगाए और उसी में धमका भी दिया। फिलहाल ऐसा ही नजारा रायपुर और सामौद में भी देखने को मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here