Home छत्तीसगढ़ दोपहर को अरपा से रेत चोरी को लेकर भड़के विधायक

दोपहर को अरपा से रेत चोरी को लेकर भड़के विधायक

15
0

बिलासपुर । पता नहीं कौन सी ताकत है, क्या सेटिंग है। बुधवार को दोपहर अरपा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के कार्य का निरीक्षण करने पहुचे नगर विधायक ने अरपा नदी से रेत चोरी का आरोप लगा अफसरों को जमकर हड़काया। इधर रात होते ही शनिचरी रपटा के नीचे डंके की चोट पर रेत चोर एक्सीवेटर ट्रैक्टर लेकर अवैध उत्खनन करते रहे।

खबर को संज्ञान में लेते हुए नगर विधायक शैलेश पाण्डेय बुधवार को अरपा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के चल रहे कार्य का जायजा लेने पहुंच गए। विधायक ने रेत चोरी की शिकायत पर निगम और माइनिंग के अफसरों को हड़काया तो अफसरों ने खबर को झूठा बताने प्रयास किया। मौके पर मौजूद युवाओं ने भी कह दिया झूठ बोल रहे अफसर।

पंचायती ने कह दिया हमारा एरिया नहीं, चुप रहे मिश्रा

रेत चोरी की बात को गलत ठहराये तो युवकों ने विधायक और अफसरों को चैलेंज किया कि अभी चल के देख लीजिए इस पर निगम के प्रभारी कार्यपालम अभियंता पीके पंचायती ने शनिचरी रपटा हमारा एरिया नहीं है कहकर टाल गए। विधायक के पीछे-पीछे घूमने वाले उपसंचालक खनिज दिनेश मिश्रा ने भी चुप्पी साध ली वे कुछ भी नहीं बोले। पूरे टाइम चुप ही रहे।

इतनी कमजोर चेतावनी क्यों

चर्चा इस बात को लेकर है कि नगर विधायक की चेतावनी इतनी बेअसर क्यों है। आखिर किसका डर है क्या सेटिंग है कि प्रशासन और खनिज विभाग रपटा से अवैध उत्खनन की लगातार शिकायत के बाद भी कार्रवाई की हिम्मत नही जुटा पा रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here