Home विदेश भारत की मौजूद सरकार को अलग तरह से दिखाने की राजनीति कोशिश...

भारत की मौजूद सरकार को अलग तरह से दिखाने की राजनीति कोशिश हो रही: जयशंकर

30
0

न्यूयॉर्क । विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत में मौजूदा सरकार को अलग तरह से दिखाने के लिए राजनीतिक कोशिश चल रही है। जबकि वहां सरकार की मनगढ़ंत राजनीतिक छवि तथा उसके वास्तविक कामकाज में अंतर है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जनरल एच आर मैकमास्टर के साथ बातचीत में जयशंकर ने यह बात कही। महामारी की वजह से भारत इस समय बहुत तनावपूर्ण दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा, हम वास्तव में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में भोजन दे रहे हैं। पिछले साल कई महीने तक दिया और दूसरी लहर आने के बाद इस समय फिर से दे रहे हैं।हमारी सरकार ने 40 करोड़ लोगों के बैंक खातों में पैसा डाला है। जयशंकर ने कहा,हमारी सरकार ने यह किया है।इसकारण मेरा मानना है कि जब वास्तविक शासकीय फैसलों की बात होती है,तब आप देखते हैं कि रची गई मनगढ़ंत राजनीतिक छवि और वास्तव में हुए कामकाज में अंतर है।’

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं कर सकता या ना ही कूटनीति के रूप में इस जायज बता सकता है। उन्होंने भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच संघर्ष विराम पर हालिया समझौते को ‘अच्छा कदम’ बताया लेकिन इंगित किया कि दोनों देशों के बीच कुछ बड़े मुद्दे बाकी हैं। कोरोना वायरस की स्थिति पर विदेश मंत्री ने कहा कि दुनिया के एक हिस्से का टीकाकरण होना और एक हिस्से का नहीं होना, किसी के लिए भी सुरक्षित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अगर बड़े देश हर चीज को नजरअंदाज कर अपने-अपने राष्ट्रीय हितों पर ध्यान देंगे तो दुनिया में ‘‘बड़ी समस्या’’ पैदा होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here