Home विदेश रूस के एस-500 मिसाइल सिस्टम की सभी जांचें पूरी

रूस के एस-500 मिसाइल सिस्टम की सभी जांचें पूरी

37
0

मास्को । रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ऐलान किया है कि एस-500 मिसाइल सिस्टम के सभी जांच पूरी हो चुकी है। जिसके बाद अब दुनिया के सबसे ज्यादा अडवांस माने जाने वाले इस सिस्टम को जल्द ही रूसी सेना में तैनात किया जाएगा। रूस का दावा है कि इस सिस्टम के अत्याधुनिक रडार से दुश्मनों के स्टील्थ लड़ाकू विमान भी बच नहीं पाएंगे। ऐसे में अमेरिका के लिए पुतिन का यह ऐलान चिंता बढ़ाने वाला हो सकता है। अमेरिका को यह भी डर है कि रूस आने वाले दिनों में उसके दुश्मन देशों के यह सिस्टम बेंच सकता है। एस-500 डिफेंस सिस्टम को प्रोमटी भी कहा जाता है। एस-300 और एस-400 की तरह इस डिफेंस सिस्टम को रूस की सरकारी कंपनी अल्माज-एनेटी कॉर्पोरेशन विकसित कर रहा है।

जानकारी के अनुसार पुतिन ने कहा कि रूसी एयरोस्पेस फोर्सेज लगभग 70 प्रतिशत एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल रेजिमेंट आधुनिक एस-400 सिस्टम से लैस हैं। इसके बाद बचे हुए रेजिमेंट्स में एस-500 मिसाइल सिस्टम तैनात किया जाएगा। इसके परीक्षण पहले ही सफलतापूर्वक पूरे किए जा चुके हैं। एस-500 प्रोमेटी नाम का यह डिफेंस सिस्टम 400 से 600 किलोमीटर की दूरी तक दुश्मनों के मिसाइल और लड़ाकू विमानों को मार गिराने में सक्षम है। व्लादिमीर पुतिन ने रक्षा मंत्रालय और रक्षा उद्योग उद्यमों के साथ एक बैठक में कहा कहा कि रूसी सेना को वैश्विक सैन्य शक्तियों की रणनीति के हिसाब से खुद को तैयार रहना चाहिए। सभी प्रकार के सैनिकों को संतुलित और व्यवस्थित तरीके से विकसित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रूस की सामरिक परमाणु क्षमता में भी काफी विकास हुआ है। जल-थल और नभ से परमाणु हथियारों को दागने में रूस बहुत पहले से सक्षम है।

रूसी एयरोस्पेस फोर्स के डिप्टी कमांडर-इन-चीफ लेफ्टिनेंट-जनरल आंद्रेई युडिन ने दिसंबर 2020 में एक इंटरव्यू में कहा था कि रूस 2021 में दुनिया के सबसे एडवांस एस-500 एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम पर अपना काम पूरा कर लेगा। उन्होंने रशिया टूडे बाततीच के दौरान कहा था कि एस-500 मोबाइल एयर डिफेंस और एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम विकसित करने का काम 2021 में पूरा होने वाला है। रूस के हथियारों में अब तक का सबसे सबसे उन्नत और आधुनित तकनीकी पर आधारित एंटी-मिसाइल सिस्टम है। पिछले साल ही रूसी उप प्रधानमंत्री यूरी बोरिसोव ने आधुनिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम के चरणबद्ध परीक्षण की घोषणा की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here