Home समाचार धरमजयगढ़ की होनहार बेटी बनी एमबीबीएस डॉक्टर, मेडिकल कॉलेज कोविड अस्पताल में...

धरमजयगढ़ की होनहार बेटी बनी एमबीबीएस डॉक्टर, मेडिकल कॉलेज कोविड अस्पताल में कर रही ड्युटी

18
0


धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
 अपनी प्राथमिक शिक्षा स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर से पूरी करने के बाद राजस्थान कोटा में बारहवीं तक की पढ़ाई पूरी की। कोटा में ही कोचिंग करने के बाद पीएमटी परीक्षा के माध्यम से एमबीबीएस के लिए चयन हुआ। बचपन से ही मेधावी छात्रा रही गुंजन सिंह रायगढ़ रोड पतरापारा निवासी अदोश सिंह एवं माता संध्या सिंह की पुत्री एवं हम सब की बुआ अवंन्ती सिंह की भतीजी और रायगढ़ उद्योग एवं व्यापार केन्द्र में पदस्थ सहायक प्रबंधक विश्वजीत सिंह की छोटी बहन है। प्रथम प्रयास में ही एमबीबीएस के लिए चयनित गुंजन सिंह को जगदलपुर मेडिकल कॉलेज आबंटित किया गया। जहां से उन्होंने डाक्टरी की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई पूरी करने के बाद डॉ गुंजन सिंह को कोविड अस्पताल मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में संविदा चिकित्सक के रुप में पदस्थ किया गया है जहां वह कोविड मरीजों को अपनी सेवा दे रही हैं। नगर पंचायत धरमजयगढ़ में पार्षद सुरेश राठिया एवं पूर्व पार्षद माधो बाई के पुत्र विरेन्द्र सिंह राठिया के एमबीबीएस डाक्टर गुंजन सिंह के एमबीबीएस डाक्टर बनने से घर परिवार, नगर सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here