Home मध्य प्रदेश व्यापारी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

व्यापारी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

16
0

आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा में किनारा व्यापारी अनिल जैन ने एक किसान के परिवार को उसके करीब 10 लाख के गहने लौटा दिए। दरअसल एक किसान कालूसिंह ने अपने दादा की 18 तोले यानी 180 ग्राम की सोने की कांठी, तीन माह पूर्व अमानत के तौर पर अनिल जैन की दुकान पर रख दिया था। इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये है, इसकी जानकारी किसान के परिवार को नहीं थी। इस बीच किसान की मौत हो गई है और किसान की आत्मा की शांति के लिए गांव में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें किसान के परिवार लोग और रिश्तेदार शामिल हुए। ऐसे मौके पर व्यापारी अनिल जैन किसान के घर गया और सोने की कांठी जो उसके पास अमानत के तौर पर किसान ने रखवाई थी वापस कर दी।

  मृतक किसान कालूसिंह ने फरवरी 2021 में अपनी सोने की कांठी बैंक से निकालकर अनिल जैन के पास रखवा दी थी। इस बात की जानकारी अनिल जैन और किसान कालूसिंह के अलावा किसी को नहीं थी। अचानक किसान कालूसिंह की मौत से अनिल जैन विचलित हो गए और उन्होंने सोने की कांठी को किसान के परिवार को लौटाने का फैसला कर लिया। फिर अनिल जैन गत दिनों ग्राम बायरा में किसान के घर पहुंचे और उनके परिवार एवं रिश्तेदारों के सामने जब इस सोने की कांठी का खुलासा किया, तो सभी हैरान रह गए। अनिल जैन ने बताया कि किसान ने मुझे सोने की कांठी वाली बात किसी को न बताने की कसम दी गई थी। लेकिन अब उनकी मौत हो चुकी है इसलिए वो इस उनके परिवार को लौटाना चाहते हैं। उनकी आत्मा की शांति के लिए आयोजित कार्यक्रम में सबके सामने सोने की रकम लौटा दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here