Home छत्तीसगढ़ तेज ब्लास्टिंग से मकानो को खतरा

तेज ब्लास्टिंग से मकानो को खतरा

22
0

कोरबा गेवरा खदान में कोयला उत्पादन के लिए इन दिनों रोज दोपहर 2 से 4 बजे तक हैवी ब्लास्टिंग की जा रही है। जिससे कहीं घरों में दरार तो कही छत का मलबा गिर रहा है। ब्लास्टिंग के कारण कुआं, बोर भी जमीदोंज हो चुके हैं। रेंकी, सुवाभोंडी, हरदीबाजार, मंलगांव, अमगांव, सराई सिंगार, रलिया, भठोरा, नराईबोध सहित अन्य गांव के करीब दीपका-गेवरा की कोयला खदानें संचालित है।

      प्रभावित क्षेत्र के लोगों में प्रबंधन के प्रति नारजगी है। पिछले कुछ दिनों में जहां लोग लाकडाउन के दौरान घरों में हैं। इस बीच हरदीबाजार बस स्टैंड स्थित दुकान का छत, घर की छत भरभरा कर गिर गयी। वहीं गांधीनगर के कुछ मकानों में दरारें पड़ गई है। कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर का कहना है कि इसको लेकर दीपका-गेवरा प्रबंधन के अधिकारियों को पूर्व में अवगत कराया गया है खदान में ब्लास्टिंग की तीव्रता कम करने को भी कहा गया फिर इस समस्या पर प्रबंधन से बात की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here