Home मध्य प्रदेश सेवा सहकारी समिति मर्यादित ढ़ाना की उचित मूल्य दुकान का कलेक्टर...

सेवा सहकारी समिति मर्यादित ढ़ाना की उचित मूल्य दुकान का कलेक्टर सिंह ने किया निरीक्षण

24
0

सागर।   कलेक्टर दीपक सिंह ने ढ़ाना भ्रमण के दौरान शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजीव हजारी, अनुविभागीय अधिकारी पवन बारिया ,नगर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

                कलेक्टर सिंह ने ढ़ाना भ्रमण के दौरान सेवा सहकारी समिति मर्यादित ढ़ाना की उचित मूल्य दुकान का  निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने समिति प्रबंधक से राशन दुकान के बारे में स्टाक भंडारण एवं वितरण की जानकारी प्राप्त की।

                कलेक्टर सिंह ने राशन दुकान पर पॉइंट ऑफ सेल मशीन का अवलोकन किया और उसमें हितग्राहियों का रिकॉर्ड, वितरण , स्टाक, राशन कार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही राज्य शासन से 3 माह एवं केंद्र शासन से 2 माह का मिलाकर कुल 5 माह के मुत राशन वितरण की जानकारी हितग्राहियों तक पहुंचाने हेतु उचित प्रचार-प्रसार जानकारी बोर्ड आदि लगा कर करने के निर्देश दिए व शतप्रतिशत वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। 

                कलेक्टर सिंह ने राशन लेने आये हितग्राहियों से भी राशन वितरण में पारदर्शिता की जानकारी ली। उन्हें मिल रहे गेहूं, चावल एवं बाजरे की क्वांटिटी की जानकारी ली एवं राशन नि:शुल्क मिलने के बारे में पूछा। राशन दुकान में उपलब्ध राशन की क्वालिटी भी चैक की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here