Home मध्य प्रदेश कोरोना को हराने ‘हिण्डालको’ ने मेडिसीन किट की दूसरी खेप पहुंचाई –

कोरोना को हराने ‘हिण्डालको’ ने मेडिसीन किट की दूसरी खेप पहुंचाई –

15
0

इन्दौर/सिंगरौली । वर्तमान समय में पूरे देश  में कोरोना का संक्रमण फैला हुआ है, जिसे रोकने के लिए केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के गाइडलाइन के अनुसार जिला शासन एवं प्रशासन कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु दिन रात काम कर रहा है। वर्तमान समय में कोरोना का संक्रमण सिंगरौली जिले में निरन्तर फैल रहा हैं जिसके रोकथाम के लिए शासन स्तर पर हर संभव प्रयास किये जा रहे  हैं, जिले के शासन एवं प्रशासन के साथ मिलकर हिण्डालको महान परियोजना प्रमुख रतन सोमानी के दिशा निर्देशन एवं मानव संसाधन प्रमुख विश्वनाथ मुखर्जी के मार्गदर्शन में साथ ही सीएसआर प्रमुख यशवंत कुमार के नेतृत्व में पूरी सीएसआर टीम कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए कार्य किया जा रहा है।

इसी संदर्भ में जिला प्रशासन के द्वारा 15 ग्राम पंचायतों के लिए मेडिसीन किट के साथ मास्क, आक्सीमिटर, थर्मामीटर, के लिए आदेषित किया गया था, हिण्डालको सीएसआर के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रंबंधन के द्वारा पूर्व में 350 मेडिसीन किट, 1000 मास्क, 15 थर्मामीटर के साथ 18 आक्सीमीटर शासन के प्रतिनिधि को दिया गया। इसी तारतम्य में आज दूसरी बार 400 मेडिसीन किट एवं 200 मास्क शासन के प्रतिनिधि को हिण्डालको सीएसआर द्वारा दिया गया। इस के साथ हिण्डालको सीएसआर विभाग द्वारा लगातार कोरोना संक्रमण रोकथाम  के लिए कार्य किया जा रहा है। किल कोरोना रथ के माध्यम से गावं गावं संरमकण रोकथाम हेतु (मास्क लगाना, सोशाल डिस्टेसिंग का पालन, सेनिटाइजर का उपयेाग के साथ समय समय पर साबुन से हाथ धोना इत्यादि) जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहाहै।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here