भोपाल । शहर में कोरोना संक्रमण को रोकने के दृष्टिगत लागू किए गए कोरोना कर्यू एवं कोविड प्रोटोकाल का पालन न करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अमले ने जिला प्रशासन की कार्यवाही में सहयोग करते हुए कोलार क्षेत्र में ललिता नगर से बैरागढ़ चीचली तक कार्यवाही करते हुए बिना किसी उचित कारण के सड़क पर घूमते हुए व्यक्तियों को पुलिस के वजृ वाहन में बिठाया गया और ठेले पर अवैध रूप से विभिन्न प्रकार की सामग्री विक्रय करने वालों के विरूद्ध भी कार्यवाही की गई और 30 प्रकरणों में 15 हजार 900 रुपये का जुर्माना वसूल किया तथा 01 कूलर की दुकान को बंद कराया। इसी प्रकार जोन क्र. 13 के अमले ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले 08 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 03 हजार 200 रुपये, कोविड पॉजीटिव व्यक्ति को घूमते पाए जाने पर 200 रुपये, कोरोना कर्यू का उल्लंघन करने पर दुकान खोलने वाले 01 व्यवसायी से 500 रुपये तथा गंदगी फैलाने वालों पर 02 प्रकरणों में 2000 रुपये का स्पॉट फाईन वसूलने की कार्यवाही की। इसके अतिरिक्त निगम अमले ने आनन्द नगर पुलिस को सहयोग करते हुए आनन्द नगर क्षेत्र में चालानी कार्यवाही करते हुए 27 प्रकरणों में 3500 रुपये की राशि वसूल की। इस प्रकार निगम अमले ने कुल 25 हजार 300 रुपये की राशि वसूल की। c