क्राइस्टचर्च । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान कारोना पॉजिटिव हुए न्यूजीलैंड के क्रिकेटर टिम सीफर्ट अब ठीक हैं और अपने घर में होम आईसोलेशन में समय बिता रहे हैं। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम में शामिल सीफर्ट पॉजिटिव होने के बाद भारत में बिताये गये अपने समय को लेकर भावुक हो गये और उनकी आंखों में आंसू आ गये। इस खिलाड़ी ने कहा कि संक्रमित होने के बाद उन्हें भारत में ही आइसोलेट होने के लिए कहा गया था, जबकि उनके देश के साथी खिलाड़ी चार्टर्ड फ्लाइट से स्वदेश रवाना हो गये थे। सीफर्ट का इलाज चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी के साथ चेन्नई के एक निजी अस्पताल में हुआ था। उन्होंने कहा, ”जब मुझे पता चला कि मैं कोविड-19 पॉजिटिव हूं तो मानो दुनिया रुक सही गई। मैं तब सोच नहीं सकता था कि आगे क्या होने वाला है और वह इसका सबसे डरावना हिस्सा था क्योंकि जब आप बुरी चीजों के बारे में सुनते हैं तो सोचते हैं कि ऐसा मेरे साथ भी होगा।”
सीफर्ट को केकेआर ने पिछले सीजन में यूएसए के तेज गेंदबाज अली खान के स्थान पर साइन किया था और फरवरी में नीलामी से पहले उन्हें रिटेन किया गया था। हालांकि, आईपीएल 2021 स्थगित होने से पहले उन्हें एक भी मैच खेलने का अवसर नहीं मिल पाया था।
उन्होंने ब्रेंडन मैकुलम और स्टीफन फ्लेमिंग को उस समय के दौरान उनकी सहायता करने का श्रेय दिया। उन्होंने कहा, ”उन्होंने सब कुछ बहुत आसान बना दिया था। उन्होंने सुनिश्चित किया सब कुछ सही हो। सीएसके प्रबंधन और केकेआर के सीईओ ने मेरे लिए यह जानना आसान बना दिया कि सब कुछ ठीक हो जाएगा और जब मेरे घर आने का समय था, तो उन्होंने मुझे सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किये।”