Home छत्तीसगढ़ एक्सीवेटर डंपर लगा डे-नाइट चोरी कर रहे रेत चोर, प्रशासन और विभाग...

एक्सीवेटर डंपर लगा डे-नाइट चोरी कर रहे रेत चोर, प्रशासन और विभाग बेखबर

55
0

बिलासपुर-

 रेत के अंधाधुंध उत्तखनन से शनिचरी-चांटीडीह रपटा पर खतरा मंडराने लगा है, इन रेत चोरों ने रपटा से महज 30-40 कदम की दूरी पर एक्सीवेटर से पाँच-छह फीट गहरा गड्ढा खोद डाला और रेत परिवहन कर ले गए। जिला प्रशासन और खनिज विभाग के जिम्मेदार अफसर को छोड़ सबको दिख रहा कि कैसे रपटे के नीचे एक्सीवेटर, ट्रैक्टर और डंपर लगाकर दिन-रात रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन हो रहा। इसके अलावा कुदुदंड नगर सेना के सामने घाट, दयालबंद मधुबन घाट समेत सभी जगह से रेत की चोरी का सिलसिला जारी है।

आंख कान मूंदकर बैठे है, जिम्मेदार

खनिज संपदा की रक्षा के लिए बाकायदा खनिज विभाग है, इसके मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी कलेक्टर और अनुविभागीय अफसर की है।

लोग अवैध उत्खनन कर रेत चोरी की सूचना देने खनिज उपसंचालक, एसडीएम और कलेक्टर को कॉल भी करते है, पर जिम्मेदार अफसर या तो कॉल ही रिसीव नही करते कभी रिसीव किये तो फिर स्टाफ की कमी का रोना या अभी दिखवाता हु कहकर मोबाइल से स्विच ऑफ के लेते है। पब्लिक आखिर शिकायत कर तो किससे करे।

ये देखिये कैसे खोद डाली रेत

जिस जीवनदायनी अरपा को बचाने आंदोलन हुआ, करोड़ो की योजनाएं लादी गयी उसकी दुर्दशा दूर करने वाला कोई नही है। रपटा से महज 30-40 कदम की दूरी पर रेत चोरों ने एक्सीवेटर से 5-6 फ़ीट गहरा और करीब 15-20 फीट लम्बा गड्ढा खोद रेत चोरी की है जो रपटा के ऊपर से दिखाई दे रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here