बिलासपुर-
पति का ढंग से इलाज न कराने का इल्जाम लगते हुए बहू ने अपनी बहन के साथ मिलकर सास की बेदर्दी से पिटाई कर दी। मामला सरकण्डा थाना का है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर बहू और उसके बहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरगांव निवासी 65 वर्षीय रोहणी शर्मा पति छेदी लाल शर्मा के छोटे पुत्र विजय शर्मा पिछले माह कोरोना होने पर केयर एंड क्योर हास्पिटल में भर्ती करवाया गया था। विजय शर्मा शासकीय शिक्षक थे। उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी। रोहणी शर्मा अपने पति छेदी लाल शर्मा के साथ अपने बड़े पुत्र के यहां बैमा नगोई मार्ग स्थित शर्मा विहार में आ कर रुकी थी। उनकी बहू ने फोन कर के पति के सर्विस से जुड़े दस्तावेजो के साथ उसके पेन कार्ड आदि की मांग अपने ससुर से की, तब उनके ससुर ने सारे दस्तावेजो के सरगांव में होने का हवाला देते हुए दूसरे दिन ला कर देने की बात कही। दस्तावेजो को लेने के लिए उनकी बहू शनिवार शाम 7 बजे के लगभग अपनी बहन आस्था पांडेय के साथ आई। इस दौरान रोहणी शर्मा के बड़े बेटे बहु गांव गए हुए थे। घर मे केवल सास और ससुर ही थे। बहु दीक्षा शर्मा ने कागजात देर से देने और पति का ईलाज ढंग से नहीं करवाने का आरोप लगा कर अपनी बहन आस्था के साथ मिल कर अपनी सास रोहणी शर्मा के साथ मार पीट शुरू कर दी, तब घबराएं ससुर के शोर मचाने पर उनकी बहू व उसकी बहन भाग गई। पुलिस ने शिकायत के बाद धारा 323, 294, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।