कुडेकेला-जोहार छत्तीसगढ़। इस कोविड19 महामारी के संकट के समय में सभी गंदगी जगह पर साफ सफाई किया जा रहा है और करने को शासन द्वारा बोला जा रहा है पर बरभौना ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा गंदगी जगह को अनदेखी किया जा रहा है बताना चाहेंगे कि बरभौना पंचायत के डनसेना मोहल्ला जहा गाँव गली के बीच सड़को में मानो नाली बह रही है जिससे कि इसी के ऊपर से चलकर डनसेना मोहल्ला वाले अपने घरों में आने जाने के लिए मजबूर है इसी पानी भरे सीसी रोड से होकर मोहल्लेवासी पानी भरने बोर जाते है। यही गंदगी रास्तो से पूरे ग्रामवासी तेंदूपत्ता बिक्री करने जाने को मजबूर है यह समस्या किसी से अछूता नही है लेकिन कोई भी जिम्मेदार प्रतिनिधि इसका उपाय करने को सामने नही आ रहे हैं जिससे मोहल्लेवासियो में काफी आक्रोश है।
इस पानी भरे गंदे रास्तो में गांव के गाय,बैल,भैस व बकरी जैसे पालतू जानवर के आने जाने व बैठने से यंहा मक्खी मच्छर भी अब पनपने लगे हैं जिससे कि यह महामारी का भी रूप ले सकता हैं । अगर जल्द इस मोहल्ले के रास्ते मे नाली की तरह बह रहे पानी का समस्या का समाधान नही हुआ तो मोहल्लेवासियों कि स्वास्थ्य में भी इसका दुष्परिणाम होगा।