भोपाल । जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए युवक का एक तेंदुए ने अचानक झपटटा माकर गला जकड लिया, तभी युवक ने तेंदुए पर एक जोरदार घुसा जड दिया। घुसे के वार से तेंदुए संभल नहीं पाया और वह जमीन पर गिर गया। जोरदार घुसे के प्रहार से घबराया तेंदुआ उठकर सीधा जंगल की ओर भाग गया। यह घटना देवास जिले के पीपरी के पोलाखाल के पास भूरिया तलाई जंगल में रविवार सुबह की है । प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पोलाखाल निवासी 40 वर्षीय कान्हा पुत्र करताल कोली बहन, पत्नी और मां बीनाबाई के साथ रविवार सुबह पुंजापुरा रेंज के अंतर्गत जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे। सुबह करीब 8.30 बजे सभी लोग तेंदूपत्ता तोड़ रहे थे। इसी दौरान कान्हा के सामने पेड़ के पीछे से तेंदुआ आ गया। दहाड़ते हुए उसने कान्हा पर हमला कर दिया। कान्हा ने भी हिम्मत दिखाई और तेंदुए को मुक्का मारा। शोर मचाया, जिससे तेंदुआ भाग गया। कान्हा को पीठ पर हमला होने से खरोंच आई है। स्वजन के साथ कान्हा पैदल ही घर पहुंचा। इसके बाद उदयनगर में इलाज करवाने पहुंचे। कान्हा की मां ने बताया कि उन्होंने तेंदुए के दो बच्चों देखा था। इससे आशंका है कि मादा तेंदुए ने हमला किया होगा। वह पानी की तलाश में आई होगी। इस बारे में एसडीओ अमित सोलंकी ने बताया कि घटना की जानकारी मुझे मिली है। वन परिक्षेत्राधिकारी पुंजापुरा को अवगत करा दिया है। युवक का इलाज कराया जाएगा और तेंदूपत्ता सहायता राशि दी जाएगी।