Home समाचार कोविड जागरूकता पर घरघोड़ा शिक्षा विभाग की ऑनलाइन बैठक, शिक्षक करेंगे लोगों...

कोविड जागरूकता पर घरघोड़ा शिक्षा विभाग की ऑनलाइन बैठक, शिक्षक करेंगे लोगों को वैक्सीन, टेस्ट के लिए जागरूक, शहर से गांवों तक चलेगा जागरूकता अभियान

28
0

घरघोड़ा-जोहार छत्तीसगढ़।

       लोगों में वैक्सीन व कोरोना को लेकर विभिन्न तरह की भ्रांतियों को दूर करने एवं लोगों इस दिशा में जागरूक करने अब शिक्षा विभाग का अमला धरातल पर उतर कर शहर से लेकर ग्रामों तक कार्य करेगा । इस विषय को लेकर आज विकासखण्ड स्तरीय कोविड जागरूकता बैठक ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिये सम्पन्न हुआ । बीईओ श्री के पी पटेल की अध्यक्षता में प्राचार्यो,संकुल समन्वयक एवं शिक्षकों की बैठक में कोविड जागरूकता अभियान की रूप रेखा पर चर्चा कर धरातल पर कार्य सम्पादित करने संकुल स्तर पर टीम बनाने व त्वरित रूप से कार्य प्रारंभ करने के निर्देश बीईओ ने जारी किए । अब शिक्षक गांवों एवं शहरों की गलियों में डोर टू डोर पहुंच कर सर्वे करेंगे और वैक्सीनेशन से छूटे लोगो को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर उन्हें वैक्सीनेशन सेंटर भेजेंगे साथ ही कोविड लक्षणों को पहचानने एवं लक्षण दिखते ही टेस्ट कराने एवं कोविड नियमो का पालन करने लोगो को जागरूक करेंगे ।


जागरूकता लाना शिक्षक का धर्म,हमारे शिक्षक बेहतर कर रहे – के पी पटेल


घरघोड़ा बीईओ श्री के पी पटेल ने बताया कि जनजागरूकता शिक्षको का धर्म है जिसे शिक्षक हमेशा निभाते रहे हैं । कोविड के समय वैक्सीन,टेस्ट एवं कोरोना के सम्बन्धी उपजी भ्रांतियों को दूर कर लोगो को प्रेरित करने का काम हमारी टीमें करेंगी । कोविड सम्बन्धी कार्यो में शिक्षको की ड्यूटी लगी है और हमारे शिक्षक बेहतर ढंग से जिमेदारी निभा रहे हैं । कोविड जागरूकता ग्राम स्तर तक शुरु की जा रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here