Home समाचार बगुडेगा चेक पोस्ट में शराब पीकर तांडव करते हैं शासकीय कर्मचारी, आने...

बगुडेगा चेक पोस्ट में शराब पीकर तांडव करते हैं शासकीय कर्मचारी, आने जाने वालों से करते गाली गलौच, थाने में हुई लिखित शिकायत

60
0

लैलूंगा-जोहार छत्तीसगढ़।

प्रदेश में बढ़ते कोरोना आंकड़ा को देखते लॉक डाउन लगाया है, और कई जगह चेक पोस्ट लगाया गया है। ताकि आने जाने वालों पर नजर रखा जाये और कोरोना नियम का पालन करवाया जाये। रायगढ़ जिले के लैलूंगा में भी चेक पोस्ट बनाया गया है। लेकिन बगुडेगा चेक पोस्ट के शराबी कर्मचारी आने जाने वालों को परेशान करते हुए उनके साथ गाली गलौच करते हैं। ठीक ऐसा ही एक घटना 21 मई को बगुडेगा चेक पोस्ट में देखने को मिला। हमारी टीम लैलूंगा से धरमजयगढ़ आ रही थी, कि रात करीब 9.30 बजे हमारी गाड़ी बगुडेगा चेक पोस्ट पहुंचा। बेरियर बंद था और वह ड्यूटी कर रहे कर्मचारी पूरी तरह शराब के नशे में मदमस्त था। बहुत देर बाद कोटवार सुपारी लाल चौहान बेरियर खोलने आया लेकिन चलने के हालत में नहीं था। लडख़ड़ाते हुए हमारे गाड़ी के पास आकर गाली गलौच करने लगा कि किसी भी समय आ जाते हो हम लोगों को इंज्वाय भी नहीं करने देते, हमारे द्वारा जब पूछा गया कि क्या शराब पीये हो, तो इतने में उनके दो और साथी पुष्पेन्द्र राठिया और तरूण राठिया जो पेशे से शिक्षक है, ये दोनों चेक पोस्ट में बने मकान के पीछे शराब पी रहे थे। ये तीनों आकर गाली गलौच करने लगे, जब इनके गाली गलौच से परेशान होकर हमारे द्वारा एसडीओपी धरमजयगढ़ को फोन पर पूरी जानकारी दी गई तो ये लोग और भड़क गये और धका मुक्की में उतारू हो गये। और हमारे रिपोर्टर के आईडी को लूटकर ले गये। और कहता रहा एसडीओपी कौन होता है एसपी से बात कराव, हम किसी से नहीं डरते हैं। इन शराबी कर्मचारियों को तांडव करीब आधा घंटा चलता रहा। एसडीओपी धरमजयगढ़ ने तत्काल रैरूमा चौकी से पुलिस भेजे। लेकिन पुलिस चेक पोस्ट पहुंचने से कुछ ही मिनट पहले ही ये लोग हमारा समय खत्म हुआ कहते हुए चले गये। लेकिन आप वीडियों में खुद देख सकते हैं कि ये शराबी कर्मचारी किस तरह से चिल्ला चिल्ला कर तांडव कर रहे हैं। ऐसा इस चेक पोस्ट पर हर दिन होता रहता है लेकिन लोग चुप चाप इनके गाली सुनकर चले आते हैं। हमारे द्वारा इन शराबी शिक्षक और कोटवार के खिलाफ लिखित शिकायत लैलूंगा थाने में दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here