भोपाल। नगर निगम भोपाल द्वारा वर्षा ऋतु से पहले नाला-नालियों की सफाई हेतु विशेष अभियान के तहत नाला-नालियों की साफ-सफाई का कार्य जोन स्तर पर निरंतर जारी है। बारिश से पहले नाला-नालियों की सफाई बेहतर ढंग से कर पानी के बहाव को व्यवस्थित करने के लिए अनेक जोन क्षेत्रों में जेसीबी एवं पोकलेन मशीन से बड़े नालों की सफाई की जा रही है जबकि नालियों की सफाई का कार्य जेसीबी मशीन और सफाई अमले के माध्यम से किया जा रहा है।
नगर निगम भोपाल द्वारा वर्षा ऋतु से पहले नाला-नालियों की साफ-सफाई का कार्य जोन स्तर पर शुरू किया गया है। बारिश से पहले नाला-नालियों की सफाई बेहतर ढंग से कर पानी के बहाव को व्यवस्थित करने के लिए अनेक जोन क्षेत्रों में जे.सी.बी एवं पोकलेन मशीन से बड़े नालों की सफाई शुरू की गई है जबकि नालियों की सफाई का कार्य जे.सी.बी मशीन और सफाई अमले के माध्यम से किया जा रहा है। शनिवार को निगम के अमले ने एमपी नगर जोन-01 नाला, अंजली काम्पलेक्स का नाला, 12 नंबर का नाला, 06 नंबर का नाला, शिव नगर तुलसी नगर का नाला, संजय नगर का नाला, इंदिरा नगर का नाला, नारियलखेड़ा का नाला, ग्राम गोल वाला नाला, गांधी नगर भूरे लाल मार्केट, सतनामी नगर आदि की सफाई जे.सी.बी., पोकलेन मशीनों के माध्यम से कराकर सफाई के दौरान निकले कचरे एवं मलमे को भी उठवाया गया साथ ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नालियों एवं आबचक (बेक लाईन) की सफाई भी श्रमिकों के माध्यम से कराई गई।