Home मध्य प्रदेश विधायक पीसी शर्मा ने कार्य की प्रगति जानने जेपी अस्पताल का निरीक्षण...

विधायक पीसी शर्मा ने कार्य की प्रगति जानने जेपी अस्पताल का निरीक्षण किया

17
0

भोपाल। पूर्व मंत्री एवं भोपाल दक्षिण पश्चिम विधायक पीसी शर्मा ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारी शुरु कर दी है अपने विधानसभा क्षेत्र के रहवासियों को कोरोना इलाज बेहतर मिले इसके लिए उन्होने जेपी अस्पताल में 6 बिस्तरों नवनिर्माणाधीन आईसीयू बैड  के लिए अपनी विधायक निधि से 20 लाख रुपये की राशि स्वीकृत कर दी है इसमें 12 लाख रुपये की लागत से 6 आईसीयू रुम, 8 लाख के उपकरणों के लिए राशि शामिल है। सर्वसुविधायुक्त आईसीयू को पूर्ण रुप से तैयार होने के लिए 22 लाख रुपये  की राशि की ओर आवश्यकता है विधायक पीसी शर्मा ने सीएमएचओ को यह राशि भी अपनी विधायक निधि से देने के लिए स्वीकृति दे दी है और इसके लिए पत्र भी जारी कर दिया है। यानि जेपी अस्पताल में निर्माणाधीन 6 बिस्तरों का आईसीयू बैड 42 लाख की लागत से निर्मित होगा। विधायक पीसी शर्मा ने कार्य की प्रगति जानने शनिवार को जेपी अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होने सीएमएचओ राकेश श्रीवास्तव से मुलाकात कर कार्य की प्रगति जानी। तदउपरांत विधायक शर्मा ने कोविड संवाद केंद्र का निरीक्षण भी किया। कोविड मरीज से बात नही हो पाने पर श्री शर्मा ने संवाद केन्द्र की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश सीएमएचओ को दिये। इसके अतिरिक्त विधायक पीसी शर्मा ने कोविड की दूसरी लहर के दौरान मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी को कमला नगर में आईसीयू बैड के लिए 10 लाख रुपये सूरज नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द में बैड के लिए 4 लाख रुपये, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पंचशील नगर में बैड के ले 4 लाख रुपये, योग अनुसंधान केन्द्र नेहरु नगर, कोटरा में कोविड सेंटर के लिए 15 लाख रुपये, एंबुलेंस क्रय करने के लिए 16,75 लाख रुपये, भदभदा शमशान घाट पर शेड निर्माण के लिए 10 लाख रुपये, 12 लाख रुपये स्वेच्छानुदान की राशि अपने विधानसभा क्षेत्र के हितग्राहियें को वितरित किये, 4 लाख रुपये भदभदा-सुभाष नगर विश्राम घाट, झदा कब्रिस्तान में कोविड मृतकों का दाह संस्कार/दफानाने वाले कर्मचारियों और कोविड मृतकों के शवो को विश्राम घाट तक लाने वाले नगर निगम के ड्रायवरों को प्रदाय किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here