नई दिल्ली । क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में बल्लेबाज के लिए एक ओवर में छह छक्के जड़ना आसान काम नहीं है। यूरोपियन क्रिकेट सीरीज में शुक्रवार को बेयर अर्डिगेन बुस्टर टीम की ओर से 34 वर्षीय बल्लेबाज अरिथरन वासीकरन ने कॉल्न चैलेंजर्स के खिलाफ टी10 मैच में एक ओवर में छह छक्के जड़ कर नया इतिहास रच दिया है। ऐसा करके अरिथरन विंडीज के दिग्गज गैरी सोबर्स, रवि शास्त्री, हर्शल गिब्स, युवराज सिंह और कायरन पोलार्ड के क्लब में शामिल हो गए हैं, जो यह कारनामा पहले कर चुके हैं। वासीकरन ने बेयर बुस्टर की पारी के 5वें ओवर में लगातार छह छक्के जड़े। उन्होंने स्पिनर आयुष शर्मा की पहली गेंद को फुल लेंथ डिलीवरी पर मिड विकेट के ऊपर से छक्का जड़ा।
आयुष ने दूसरी गेंद को स्टंप पर टारगेट किया, लेकिन अरिथरन वासीकरन ने उसे भी छक्के के लिए बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया। तीसरी गेंद पर अरिथरन ने फिर मिडविकेट पर छक्का जड़ा। आयुष ने चौथी गेंद हाफ वॉली डाली, अरिथरन ने फ्रंटफुट पर बढ़कर जिसे स्क्वॉयर लेग में छक्का जड़ा। आयुष की अगली गेंद लेंथ बॉल थी और इस पर भी अरिथरन ने छक्का जड़ दिया। आयुष की आखिरी गेंद को भी बल्लेबाज ने बाउंड्री के बाहर भेज कर इतिहास रच दिया। अरिथरन ने 25 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली जिसमें सात छक्के और तीन चौके शामिल थे।
उन्हें श्रीनिवास नरेशकुमार ने आठवें ओवर में आउट किया। वासीकरन जब मैच में उतरे उस समय वह सबसे अधिक रन बल्लेबाजों की लिस्ट में 7वें नंबर पर थे, लेकिन इस पारी के बाद वह 7 मैचों में 161 रन के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने इस सीजन 180 के अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। अरिथरन ने 20 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा।
अरिथरन की शानदार पारी के दम पर उनकी टीम बुस्टर ने 8 विकेट पर 115 रन बनाए।
बूस्टर ने सीजन का अपना दूसरा सर्वाधिक टोटल खड़ा किया। इस मुकाबले को बूस्टर ने 52 रन से अपने नाम किया। 116 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कॉल्न चैलेंजर्स टीम 6 विकेट पर 63 रन ही बना सकी। सोबर्स ने साल 1968 में जबकि शास्त्री ने 1985 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह मुकाम हासिल किया था। हर्षल गिब्स वनडे में वहीं युवराज टी20 में यह कारनामा कर चुके हैं। पोलार्ड ने हाल में टी20 क्रिकेट में यह उपलब्धि अपने नाम की थी। श्रीलंका के थिसारा परेरा ने हाल में क्लब क्रिकेट में ये कारनामा किया था।