नई दिल्ली । भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम के सदस्य इंग्लैंड दौरे के लिए मुंबई में एकत्र होना शुरू हो गए हैं। भारतीय दल 2 जून को इंग्लैंड दौरे पर रवाना हो सकता है। उससे पहले सभी खिलाड़ी मुंबई में बीसीसीआई द्वारा बनाए गए बायो-बबल में रहेंगे।
भारतीय क्रिकेट टीम को मुंबई के अलावा इंग्लैंड में भी 10 दिन तक पृथकवास में रहना होगा। बीसीसीआई की चार्टर्ड उड़ानें चेन्नई, हैदराबाद और दिल्ली से खिलाड़ियों को लेकर मुंबई आ रही है। भारतीय पुरुष टीम 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए साउथेम्प्टन जाएगी, जबकि महिला टीम 16 जून से इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलने के लिए ब्रिस्टल जाएगी। ऋषभ पंत और शुभमन गिल मुंबई पहुंच चुके हैं। भारतीय महिला टीम 7 साल बाद टेस्ट खेलने जा रही है। भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड दौरे पर एक टेस्ट के अलावा तीन वनडे और तीन टी20 मैच की सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय पुरुष टीम में 20 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।