Home खेल अब ओलंपिक में सफलता पर हैं नजरें : सविता

अब ओलंपिक में सफलता पर हैं नजरें : सविता

20
0

बेंगलुरू । भारतीय महिला हॉकी टीम की उपकप्तान सविता पूनिया ने कहा है कि अब उनकी टीम को एशियाई स्तर पर मिलने वाली सफलता को आगागी टोक्यो ओलंपिक में भी दोहराना होगा। सविता ने कहा, ‘हमने एशियाई स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है। इन टूर्नामेंटों में अच्छा खेलने से खिलाड़ियों खासकर युवाओं में बड़े टूर्नामेंटों में बेहतर प्रदर्शन के लिए आत्मविश्वास बढ़ता है। मुझे लगता है कि हम अब बड़ी उपलब्धियों को हासिल करने के लिये तैयार हैं।’ सविता ने कहा कि टीम ने पिछले तीन साल में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा, ‘हमने अपने आक्रमण पर मेहनत की है और अच्छी तेजी से खेला है। हाल के समय में टीम में काफी सकारात्मक बदलाव आए हैं। इसके साथ ही टीम की फिटनेस का स्तर भी काफी अच्छे स्तर का हो गया है। गौरतलब है कि भारतीय टीम ने एशिया कप में दो स्वर्ण (2004 और 2017), दो रजत और दो कांस्य पदक जीते हैं। इसके अलावा साल 2018 में एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी भी जीती थी। भारतीय महिला टीम ने इससे पहले एशियाई खेलों में एक स्वर्ण (1982) , दो रजत (1998 और 2018) और तीन कांस्य (1986, 2006, 2014) में जीते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here