Home विदेश राफेल और बुगाटी कार के बीच हुई रेस

राफेल और बुगाटी कार के बीच हुई रेस

61
0

पेरिस । बुगाटी स्पोर्ट्स और डसॉल्ट राफेल फाइटर जेट के बीच ड्रैग रेस हुई। बुगाटी के ड्राइवर का कहना है ‎कि मैं 100 मीटर बाद ही राफेल से पीछे था लेकिन इसके बाद कुछ मीटर तक मैं जेट से आगे था। हालांकि इसके बाद जब वह आसमान में उड़ा तो मुझसे बहुत आगे चला गया। बहरहाल यह एक अद्भुत रेस थी। जबकि राफेल के साथ ऐसा नहीं था। दुनिया के इस मशहूर लड़ाकू विमान की स्‍पीड 150 मीटर के बाद 165 किमी प्रति घंटे पर पहुंच पाई और जाहिर है, वह बुगाटी से पीछे था। 350 मीटर के बाद जेट की स्पीड 210 किमी प्रति घंटे की हो गई और फिर 450 मीटर के बाद जेट ने 260 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ ली। तब कहीं जाकर मामला टक्‍कर का बना। भले ही यह रेस कार और जेट के बीच हुई और रफ्तार के मामले में जेट ही आगे है लेकिन रेस के शुरू होते ही बुगाटी राफेल को पीछे छोड़ते नजर आई। बुगाटी के ड्राइवर ने गाड़ी की स्पीड को मात्र 2.4 सेकेंड्स में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक ला दी थी। इतना ही नहीं 6.1 सेकेंड्स बाद तो बुगाटी 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने लगी थी। फिर 13 सेकेंड्स में इसने 300 और आधा मिनट में 400 किमी की रफ्तार बना ली थी।  16 सिलेंडर्स के साथ ट्रैक पर उतरी बुगाटी स्पोर्ट कार की टॉप स्पीड 490 किमी प्रति घंटे की है। हालांकि ये राफेल फाइटर जेट से बहुत कम है क्योंकि उसकी स्पीड 1912 किमी प्रति घंटे की है। इस पूरी रेस का वीडियो बुगाटी के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। बता दें कि इस कार की कीमत 3.6 मिलियन डॉलर यानि कि 26 करोड़ रुपए से ज्‍यादा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here