Home छत्तीसगढ़ अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली आतंकवाद व हिंसा का डटकर विरोध करने...

अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली आतंकवाद व हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ

17
0

कोरबा कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने 21 मई आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आतंकवाद व हिंसा का विरोध करने तथा विद्यटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ दिलाई। वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखकर तथा मास्क पहनकर कार्यालय कक्ष में शपथ ली।

      आतंकवाद विरोधी दिवस पर अधिकारियों-कर्मचारियों ने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखने, सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने, मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ ली। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ कुंदन कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका महोबिया, सीएमएचओ डा. बी.बी.बोर्डे, सहायक आयुक्त एस. के. वाहने, जिला कार्यक्रम प्रबंधक पद्माकर शिंदे सहित कलेक्ट्रेट के अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। नगर निगम आयुक्त एस. जयवर्धन सभी अनुभागों के एसडीएम, जनपद पंचायतों के सीईओ, खंड चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य मैदानी अमला वीडियो कंफ्रेंसिंग के माध्यम से शपथ ग्रहण में शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here