कोरबा जिला पंचायत कोरबा के क्षेत्र क्रमांक-12 की सदस्य एवं स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास समिति की सभापति श्रीमती प्रीति कंवर ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी लड़ाई में अपना सहयोग प्रदान किया है। इन्होंने 3 माह का मानदेय अपनी स्वेच्छा से मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदाय किया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सहमति पत्र प्रेषित करते हुए प्रतिलिपि कोरबा कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ को प्रेषित कर 3 माह का मानदेय राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में भिजवाने का आग्रह किया है। श्रीमती प्रीति कंवर ने जिलावासियों से अपील की है कि कोरोना महामारी से जारी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। लोगों को सजग और सावधान रहने की जरूरत है। हमेशा मुंह और नाक को अच्छे से ढकते हुए मास्क पहनना, सेनेटाइजर से बार-बार हाथ धोना और घर से बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना कोरोना संक्रमण से बचाव का प्राथमिक उपाय है। संक्रमित होने पर पूरे प्रोटोकाल के साथ दवाई का सेवन करने एवं प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने वाले वैक्सीन को अनिवार्य रूप से लगवाने का आग्रह भी प्रीति कंवर ने किया है।