इन्दौर । अग्रवाल समाज की प्रतिष्ठित एवं अग्रणी संस्था अग्रसेन महासभा ने कोरोना पीड़ित समाज बंधुओं की मदद के लिए एक हजार पल्स ऑक्सीमीटर का निशुल्क वितरण करने का अभियान चलाने का संकल्प किया है। इसका शुभारंभ गुरूवार 21 मई से होगा। इसके पूर्व संस्था द्वारा अब तक 883 लोगों का रियायती दर पर सीटी स्केन कराया है।
महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश बंसल पंप, सचिव राजेश जिंदल एवं अजय आलूवाले ने बताया कि संस्था ने अपने समाज बंधुओं की मदद के लिए एक हजार पल्स ऑक्सीमीटर खरीदे हैं। जैसे जैसे कोरोना मरीजों की संख्या कम हो रही है तथा अनेक समाज बंधु स्वस्थ हो कर अस्पताल से घर लौट रहे है, उन्हे ऑक्सीमीटर की जरूरत महसूस हो रही है। इनका वितरण गुरूवार से शुरू कर दिया जाएगा। जरूरतमंद समाज बंधु इसका लाभ उठा सकेंगे। महासभा की ओर से वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल, टीकमचंद गर्ग, प्रेमचंद गोयल, जगदीश बाबाश्री, विष्णु बिंदल, सुभाष बजरंग, रमेश गोयल, अजय अग्रवाल, विनोद सिंघानिया, सुरेश बंसल, धन्नालाल गोयल, अरूण आष्टावाले, मोहनलाल बंसल आदि के मार्गदर्शन एवं सहयोग से कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए विभिन्न सेवा प्रकल्प संचातिल किए जा रहे हैं। इसके पूर्व मात्र एक हजार रू. के रियायती दर पर सीटी स्केन जांच की योजना भी शुरू की गई है जिसमें अब तक 883 लोग लाभांवित हुए हैं। इस योजना का लाभ अग्रवाल के साथ ही अन्य समाज के बंधुओं ने भी उठाया है। महासभा की ओर से एमवाय परिसर में शुद्ध एवं शीतल आरओ के पानी वाला टेंकर भी उपलब्ध कराया गया है जहां प्रतिदिन हजारों मरीज एवं उनके परिजन शीतल पैयजल सुविधा का लाभ उठा रहे हैं।