Home मध्य प्रदेश हमीदिया में शुरु होगा 80 बेड का बच्चा वार्ड

हमीदिया में शुरु होगा 80 बेड का बच्चा वार्ड

17
0

 भोपाल । राजधानी के सबसे पुराने सरकारी अस्पताल हमीदिया  में जल्दी ही 80 बेड का वार्ड बच्चों के लिए शुरू किया जाएगा। इस वार्ड में ऑक्सीजन के साथ वेंटीलेटर की भी व्यवस्था रहेगी। कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए तीन चरणों की कार्ययोजना बनाई गई। इसमें पहला जागरुकता अभियान, दूसरा घर-घर और दवाओं का वितरण व तीसरा अस्पताल के इंफ्रास्ट्रक्चर का बेहर तरीके से प्रबंधन। दरअसल,कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में अस्पताल संचालक और वरिष्ठ डाक्टर्स के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में तीसरी लहर से निपटने के लिए महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।  बैठक में जिला पंचायत सीईओ विकास मिश्रा , मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाकर तिवारी, गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर जीतेंद्र शुक्ला, अधीक्षक लोकेंद्र दवे, नेशनल हॉस्पिटल के डा.प्रद्युम्न पांडे , डा.राकेश मिश्रा, डा. राजन क्षेत्रपाल, डा.राकेश सुखेजा, चिरायु मेडिकल कालेज के डा अजय गोयनका सहित अन्य डॉक्टर्स भी उपस्थित रहे। बैठक में सभी चिकित्सकों ने बताया कि तीसरी लहर से बच्चों के होने की संभावना सबसे अधिक है इसके लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाए आवश्यकता होने पर सैंपलिंग बढ़ाई जाए। जीएमसी के डीन डा. जितेन शुक्ला ने बताया की हमीदिया में जल्दी ही 80 बेड का वार्ड बच्चों के लिए शुरू किया जाएगा। जिसमें ऑक्सीजन के साथ वेंटीलेटर की भी रहेगी। वहीं डॉक्टर प्रद्युम्न पांडे ने कहा कि इस बार संक्रमण की प्रकृति परिवर्तित हुई है। व्यक्ति दो दिन में ही माइल्ड से माडरेट हो जा रहा है। इस बार ऐसा देखा गया है की मोटापे के कारण कोरोना संक्रमित लोग जल्दी मॉडरेट स्थिति में पहुंच रहे है। इसके लिए योग और एक्सरसाइज को भी बढ़ावा दिया जाना चाहिए वहीं अर्ली डिटेक्शन और जल्दी इलाज शुरू करने की जरूरत है। वहीं चिरायु अस्पताल के डॉ अजय गोयनका ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोका जाना चाहिए इसके लिए मास्क, सुरक्षित शारीरिक दूरी के साथ बाजारों को खोलने में भी सुरक्षा रखनी चाहिए और सीमित स्तर पर ही गतिविधियां शुरू की जाना चाहिए। ऑक्सीजन और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए और व्यापक तैयारी की जरूरत है ,इसके लिए और अधिक स्टाफ को प्रशिक्षित किया जाए। बैठक में अन्य डॉक्टरों ने भी इस संबंध में अपनी बात रखी और सभी ने कहा की पोस्ट कोविड तैयारी की ज्यादा जरूरत है, कोविड केयर सेंटर मे पोस्ट कोविड केंद्र बनाए जाए। बच्चो की वैक्सीन जल्दी आए इसके लिए लगातार प्रयास किए जाए और केंद्र सरकार से इस बात पर आग्रह किया जाए। बैठक में कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि तीसरी लहर को रोकने के लिए निजी और शासकीय अस्पतालों के साथ समाजसेवी, एनजीओ और आम जनता के सहयोग से ही लगातार कार्य किया जाएगा। बाजार को सीमित स्तर पर ही खोले जाएंगे, भीड़ वाली जगहों को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाएगा इसके साथ ही लगातार विशेषज्ञों के साथ चर्चा उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here