मुरैना । मुरैना-ग्वालियर हाईवे पर शाम को एक दर्दनाक हादसा घटित हो गया। हादसे में एक मां के सामने उसके 22 वर्ष के जवान फौजी बेटे की जान चली गई। मां जब होश में आई तो अपनी सुध-बुध खो बैठी। उसके मुंह से एक ही बात निकल रही थी। हाय यह क्या हो गया। भगवान मेरे बेटे की जगह मुझे उठा लेता। मां यह भी कह रही थी कि, अगर उसका बेटा हेलमेट पहने होता तो आज जिंदा होता। ट्रक की टक्कर से उसके बेटे के सिर में गंभीर चोट आई थी। फौजी रघुराज गुर्जर मुरैना से ग्वालियर अपनी मां व भतीजी को बाइक पर लेकर आ रहा था। तभी जड़ेरुआ के पास रांग साइड आ रहे ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इस घटना में मां के पैर में फ्रेक्चर हो गया है। फौजी रघुराज गुर्जर, उम्र, 22 वर्ष, निवासी गिरगौनी, जड़ेरुआ का रहने वाला है। आज, अपनी मां गुड्?डी और भतीजी दीक्षा को बाइक पर लेकर मुरैना से ग्वालियर आ रहा था। वह मुरैना हाईवे पर जड़ेरुआ पर पहुंचा ही था कि तभी रांग साइड मुरैना की तरफ से ट्रक आ रहा था। ट्रक की रफ्तार तेज थी। फौजी सम्हल पाता, उससे पहले ही ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही फौजी दूर जाकर गिर गया। टक्कर के बाद मां व बच्ची भी छिटककर दूर जाकर गिरीं। हादसे में फौजी के सिर में गंभीर चोट लगी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना में फौजी की मां गुड्?डी के पैर में फ्रेक्चर हो गया है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रक को बामौर थाने में खड़ा करवा दिया है।