भोपाल। म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, प्रवक्ता संवित पात्रा, केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी व राष्ट्रीय महामंत्री बी. एल संतोष के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने की मांग को लेकर सागर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह को शिकायती पत्र सौंपा हैं।पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने अति पुलिस अधीक्षक को सौंपे शिकायती पत्र में कहा हैं कि जे.पी नड्डा, संबित पात्रा, श्रीमती स्मृति ईरानी,बी.एल संतोष आदि अन्य के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से एक सोची समझी साजिश के तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसंधान विभाग नई दिल्ली का जाली लेटर हेड तैयार कराया गया तथा उस पर झूठी व मनगढ़न्त सामग्री छपवा कर दस्तावेजों का उपयोग देश में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने, अशांति व नफरत को बढ़ावा देने और फर्जी खबरें फैलाने, कांग्रेस पार्टी व राहुल गाँधी को बदनाम की नापाक कोशिश करने के उद्देश्य से किया गया। उन्होंने कहा कि दिनांक 18 मई 2021 को पूर्वान्ह 11:00 बजे संबित पात्रा ने जाली दस्तावेजों को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया तथा बी.एल संतोष ने दिनाँक 18 मई 2021 को दोपहर 1 बजकर 25 मिनिट पर अपने ट्विटर पेज पर जाली दस्तावेजों को साझा किया साथ ही श्रीमती स्मृति ईरानी ने भी दिनाँक 18 मई 2021 को दोपहर 2 बजकर 30 मिनिट पर जाली दस्तावेजों को ट्विटर हैंडल पर प्रसारित किया है जो अपराध की श्रेणी में आता है। श्री चौधरी ने माँग करते हुए कहा कि देश के नाजुक हालात में सत्तारूढ़ दल के लोगों द्वारा हमारी पार्टी का लेटर हेड बनाकर उस पर झूठी सामग्री तैयार करवा कर देश में अशांति और वेमानिश्ता फैलाने के उद्देश्य से प्रचारित करने के खिलाफ आई.पी.सी की धारा 124 A, 153A, 295A, 298, 499, 503, 504, 505 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर कार्यवाही की जावे अन्यथा की स्थिति में कांग्रेस पार्टी चुप बैठने वाली नही है।