Home मध्य प्रदेश इनोवा व टवेरा कार से ब्रांडेड कम्पनी की 18 पेटी अंग्रेजी शराब...

इनोवा व टवेरा कार से ब्रांडेड कम्पनी की 18 पेटी अंग्रेजी शराब समेत कुल 12 लाख रुपए का मशरूका बरामद

24
0

भोपाल । बुधवार को  कोरोना कर्फ्यू के दौरान शराब विक्रय/परिवहन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है, जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शराब क्रय-विक्रय व परिवहन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त तारतम्य में भोपाल पुलिस द्वारा शराब तस्करों के विरुद्ध विगत महीने से लगातार आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है एवं देशी व अंग्रेजी शराब जप्त कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है

इसी क्रम में थाना पिपलानी पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर गणेश मंदिर के गांधी मार्केट के सामने चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की टवेरा कार क्र. MP47BC0134 को रोका गया। कार के रूकते ही कार में सवार दो व्यक्ति कार से कूद कर भाग गये कार के चालक ने अपना नाम अशोक यादव बताया, कार की तलाशी ली गई कार की डिग्गी में अग्रेजी शराब आईवी व्हिस्की की 03 पेटी प्रत्येक पेटी कुल 144 क्वाटर 25 लीटर 900 एमएल शराब, गोवा व्हिस्की अग्रेजी शराब की 7 पेटी कुल 84 बोतल 63 लीटर शराब एवं गोवा व्हिस्की की 01 पेटी अग्रेजी शराब जिसमे 24 हाफ कुल 9 लीटर शराब मिली उक्त 97 लीटर शराब कीमत लगभग 01 लाख 40 हजार को विधिवत जप्त किया गया ।

उक्त गठित टीम द्वारा एक अन्य कार्यवाही के दौरान मुखविर की सूचना के आधार पर आनंद नगर तिराहा से इनोवा कार कार क्र. UP93AC5858 का पीछा किया गया जो कार चालक शिव नगर के पास पुलिया किनारे कार खड़ी करके अपने साथियों के साथ भाग गया, कार की तलाशी पर पीछे की सीट पर अँग्रेजी शराब बैग पाईपर कम्पनी के कुल 07 पेटी, 01 पेटी में 12 सीलबन्द बोतल बैग पाईपर अग्रेजी शराब कुल शराब की मात्रा 60.840 लीटर कीमती लगभग 57360 रूपये एवं कार को विधिवत जप्त किया गया ।

उपरोक्त दोनों कार्यवाही में कुल 18 पेटी अंग्रेजी शराब (158 लीटर) कीमती 1,97,360/- रूपये एवं दो कार कीमती 10 लाख रूपये कुल 12 लाख रुपये का मशरुका बरामद किया गया।*

प्रकरण में अशोक यादव एवं अन्य आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। फरार आरोपियों की पतारसी जारी है आरोपी अशोक यादव को 02 दिवस के पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कर अवैध शराब के स्रोत एवं इस व्यापार में लिप्त अन्य लोगों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है ।

उक्त सराहनीय कार्य करने वाली टीमः-

सउनि भारत मीणा, सउनि मोहन सिसोदिया, सउनि मनोज सिंह, सउनि जयपाल, आर अजीत चौहान, आर कुलदीप यादव, आर रामनारायण आर धन्नूलाल की मुख्य भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here